नई दिल्ली: सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कनाडा का यह वीडियो शरीर में सिहरन पैदा करने देने वाला है. इस वीडियो में एक बच्ची किनारे पर बैठी थी तभी एक समुद्री शेर (Sea lion) आया और उसे जबड़े में जकड़कर पानी में ले गयातट पर बने डॉक पर लोग समुद्री जीवों को खाने की चीजें देकर उनकी हरकतों और अटखेलियों का आनंद ले रहे थे.
वहां मौजूद लोग सन्न रह गए. कुछ देर तक पहले वहीं लड़की सी लॉयन को देखकर खुश हो रही थी लेकिन उस बार उसने कुछ नहीं किया. लेकिन जैसे ही वह बैठी तभी सी लॉयन ने अचानक हमला कर दिया. वहां मौजूद एक हिम्मत वाले शख्स ने पानी में छलांग लगाई और लड़की को समुद्री शेर के चंगुल से छुड़ाकर सुरक्षित बाहर निकाल लाए. इस हादसे में उस शख्स और लड़की दोनों में से किसी को चोट नहीं आई है. शख्स ने लड़की को चीते की फुर्ती से बचा लिया.
फुजिवारा ने 20 मई को अपने यूट्यूब पेज पर इस वीडियो अपलोड किया था, जिसे अब तक 5,559,112 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फुजिवारा ने बताया कि वे हमेशा डॉक पर जाते रहते हैं. समुद्री शेर का वजन 610 से 860 पौंड तक होता है. इसकी लंबाई छह फुट तक होता है. समुद्री शेर पहले भी लोगों को इस तरह से निशाना बनाता रहा है. पहले भी इस तरह की घटनाएं सोशल मीडिया पर खूब वायरल होत रही है.
द वाशिंगटन पोस्ट’ की खबर के मुताबिक कनाडा के पश्चिमी तट पर बने डॉक पर लोग समुद्री जीवों को खाने की चीजें देकर उनकी हरकतों और अटखेलियों का आनंद ले रहे थे.