Science Bus Indore: विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए शहर के इंजीनियरिंग संस्थानों में पहुंच रही है विज्ञान बस

Science Bus Indore। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) इंदौर, विज्ञान भारती और मध्यप्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा प्रदेश के 52 जिलों में विज्ञान के प्रति रूचि बढाने के लिए विज्ञान बस यात्रा की जा रही है। 28 फरवरी को बस आइआइटी परिसर से निकली थी। इसके बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, होलकर साइंस कालेज, एसजीएसआइटीएस, महू गवर्नमेंट कालेज गई थी। इसके बाद प्राइवेट इंजीनियरिंग संस्थानों में भी विज्ञान बस जा रही है। इसी के तहत शहर के मेडिकेप्स विश्वविद्यालय में बस पहुंची। बस में लगे विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों को विद्यार्थियों को बताए गए। बस 11 मई तक विभिन्न जिलों में जाएगी। इसके बाद आइआइटी परिसर में पहुंचेगी। 11 से 13 मई को संस्थान में मध्यप्रदेश विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।सभी समस्याओं का हल विज्ञान से निकलता है

विज्ञान भारती के प्रान्त संगठन मंत्री प्रजातंत्र गंगेले ने बताया कि विज्ञान के लाभों को जन-जन तक पहुंचाने एवं आम जन को विज्ञान का महत्व समझाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान मानव समाज ने बहुत अलग- अलग समस्याओं का सामना किया और सभी का हल विज्ञान और नवाचार पर केंद्रित था। विज्ञान और नवाचार सभी के लिए है। आज के युग में विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज देश के नामी शोध संस्थानों में महिला वैज्ञानिक काम कर रही है जो देश के लिए गौरव की बात है। बस के साथ आइआइटी इंदौर के प्रो. डा. संतोष विश्वकर्मा भी थे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. सुनील के सोमानी सहित संस्थान के कई प्रोफेसर कार्यक्रम में मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com