School Reopen: देश में कोरोना के मामले कम हो चुके हैं। नए मामलों में कमी आने के बाद लगभग पूरा देश अनलॉक हो चुका है। सभी जरूरी सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। इस बीच राज्य सरकारें स्कूल और कॉलेज खोलने पर भी विचार कर रही हैं। कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष मार्च के मध्य से सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे। कोरोनाकाल में पूरे देश में ऑनलाइन क्लास की जरिए बच्चों की पढ़ाई हुई है, लेकिन अब कोरोना के मामले काबू में आने के बाद बच्चे स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों ने स्कूल खोल दिए हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी राज्य ने बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति नहीं दी है।
यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस राज्य में स्कूल कब से खुलेंगे और छात्रों को कब बुलाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सभी शासकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई से खुल चुके हैं। हालांकि, अभी छात्रों को स्कूल आने की अनुमति नहीं है। स्कूलों में अभी सिर्फ प्रशासनिक काम किए जाएंगे। स्कूल मैनेजमेंट आवश्यकता के अनुसार अपने शिक्षकों और स्टाफ को शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिए बुला सकते हैं। वहीं, स्टूडेंट्स की ऑनलाइन पढ़ाई ई-पाठशाला के माध्यम से जारी रहेगी।
उत्तराखंड
कोरोना के मामले कम होने के बाद उत्तराखंड में भी सभी स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन यहां भी बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया गया है। कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन मोड में ही किया जाएगा। शिक्षकों को कब से स्कूल बुलाया जाए इस पर निर्णय लिया जाना है।
बिहार
बिहार के एजुकेशन मिनिस्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया है कि 6 जुलाई से प्रदेश के शैक्षिक संस्थान चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे। इसके लिए तैयारी की जा चुकी है। शुरुआत में विश्वविद्यालय और कॉलेजों में ऑफलाइन कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। इसके बाद, कक्षा 9-12 तक के स्कूलों को खोला जाएगा। तीसरे फेज में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल खुलेंगे।
दिल्ली
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के अनुसार यहां तीन चरण में स्कूल खोले जाएंगे। पहले चरण में शिक्षक और छात्र ऑनलाइन जुड़ेंगे। इसके बाद, 5 जुलाई 2021 से दूसरा चरण शुरू होगा। इस दौरान शिक्षक छात्रों को भावनात्मक रूप से मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे और उनका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। अंतिम और तीसरा चरण अगस्त से शुरू होगा, जिसमें कक्षा से जुड़ी गतिविधियों पर ध्यान दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 1 जुलाई से राज्य में स्कूल नहीं खुलेंगे। ऑनलाइन मोड के माध्यम से छात्रों की कक्षाएं जारी रहेंगी। कोरोना के मामले कम होने के बाद स्कूलों को खोलने को लेकर अंतिम निर्णय जाएगा। यहां फिलहाल शिक्षकों को भी स्कूल जाना अनिवार्य नहीं है। हालांकि रिजल्ट से जुड़े जरूरी काम के लिए शिक्षक पहले भी स्कूल जा सकते थे।
तेलंगाना में नहीं खुलेंगे स्कूल
तेलंगाना में पहले 1 जुलाई से स्कूल खोलने की तैयारी की गई थी, लेकिन बाद में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। राज्य सरकार के मुताबिक यहां स्कूल और कॉलेज में ऑनलाइन क्लास चलेंगी। वहीं बाद में कोरोना के मामले कम होने पर स्कूल और कॉलेज खुलेंगे।