School Admission in Bihar: बिहार के स्कूलों में 8 मार्च से विशेष दाखिला अभियान शुरू

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार से शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राज्यव्यापी विशेष नामांकन अभियान ‘प्रवेशोत्सव’ का शुभारंभ किया। राज्य के बच्चों का सरकारी स्कूल में शत प्रतिशत नामांकन के लक्ष्य के साथ आरंभ हुआ यह अभियान 20 मार्च तक चलेगा। अभियान के पहले दिन राज्यभर के करीब 80 हजार स्कूलों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी। पटना में अदालतगंज से तारामंडल, डाकबंगला, फ्रेजर रोड, गांधी मैदान होते हुए एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट में आकर स्कूली बच्चों, कला जत्था के कलाकारों की यह प्रभातफेरी सभा में तब्दील हो गई। जहां शिक्षा मंत्री ने विधिवत प्रवेशोत्सव का शुभारंभ किया।
 
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराने का यह अभियान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आरंभ करना खास है। महिला और शिक्षा का जबर्दस्त रिश्ता है। पुरुष अकेले शिक्षित होते हैं, जबकि एक महिला के शिक्षित होने का मतलब पूरे परिवार का शिक्षित होना होता है। पिछला साल कोरोना के कारण दुखदायी रहा। स्कूल बंद रहे। हालांकि दूरदर्शन और ऑनलाइन माध्यम से भरपाई की कोशिश हुई। कहा कि प्राथमिक व माध्यमिक स्तर पर विद्यालय की शिक्षा का पर्याय आभासी शिक्षा नहीं हो सकती। स्कूल में बच्चे सिर्फ पढ़ाई नहीं करते, आचार-विचार भी सीखते हैं। प्रवेशोत्सव का मकसद शत प्रतिशत बच्चों को स्कूल पहुंचाने के साथ कोरोना काल में पढ़ाई में जो टूट आई उसे समाप्त करना भी है। प्रवेशोत्सव की सफलता शिक्षकों और समाज पर निर्भर है। यह समाज का भी दायित्व है कि सभी बच्चे शिक्षित हों। शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपना शत प्रतिशत बच्चों को दें। विद्यार्थियों को अपने बच्चों सरीखा पढ़ाएं। उनकी परेशानी और दिक्कतों को नियमानुकूल आगे बढ़कर सरकार दूर करेगी।
 
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि प्रवेशोत्सव का मकसद है बिहार का कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। राज्य के कुल बजट का 22 फीसदी शिक्षा पर खर्च हो रहा है। नामांकन अभियान को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि स्कूल हमें अनुशासित होकर सोचने को अभिप्रेरित करता है। धन्यवाद ज्ञान बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने किया। शिक्षा सचिव असंगबा चुबा आओ, प्राथमिक निदेशक डॉ. रणजीत सिंह, शोध प्रशिक्षण निदेशक विनोदानंद झा, जनशिक्षा निदेशक सतीश चन्द्र झा मौजूद रहे। समारोह के आरंभ में कला जत्था के कलाकारों ने शिक्षा गीतों की आकर्षक प्रस्तुति दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com