त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इसको देखते हुए देश के निजी और सरकारी बैंकों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स दिए हैं. इसी कड़ी में निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने भी एक त्योहारी ऑफर लॉन्च किया है.
दरअसल, निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर घटाकर सात प्रतिशत कर दी. यह बाजार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले भारतीय स्टेट बैंक के बराबर है. कोटक बैंक ने अपनी त्योहारी पेशकश ‘खुशी का सीजन’ के तहत कई और पेशकश भी की है.
खुशी का सीजन’ ऑफर में लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क से छूट के अलावा रिटेल और एग्री लोन उत्पादों पर तेजी से ऑनलाइन मंजूरी शामिल है. कोटक बैंक अपने कस्टमर्स को सेविंग अकाउंट्स, डेबिट-क्रेडिट कार्ड्स और नो कॉस्ट ईएमएइ पेमेंट्स के लिए भी ऑफर पेश कर रहा है.
कोटक ने अपने ऑफर्स को लेकर अमेजॉन और फ्लिपकॉर्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ मिलकर यह ऑफर पेश किया है. यह ऑफर कोटक के डेबिट और क्रेडिट कार्डहोल्डर्स के लिए उपलब्ध होगा. कोटक ने अपने डेबिट-क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग चैनल के जरिए पेमेंट पर आकर्षक डील पेश की है
कोटक महिंद्रा बैंक की उपभोक्ता बैंकिंग अध्यक्ष शांति एकंबरम ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था स्थिर तरीके से सामान्य होने की तरफ बढ़ रही है. ग्राहकों का भरोसा और मांग लौटने के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं. यह ऑफर अगले एक महीने तक रहेगी और ग्राहकों की जरूरत को पूरा करेगी.