Samsung ने अपनी गैलेक्सी A सीरीज की रेंज को बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Galaxy A22 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को सिंगल वेरियंट- 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च में किया है। इसकी कीमत 18,499 रुपये है। इस फोन को ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।
फोन को कंपनी की वेबसाइट से खरीदने पर आपको 1500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। डिस्काउंट के लिए आपको HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। वहीं, फ्लिपकार्ट पर भी यह फोन कई आकर्षक ऑफर के साथ लिस्ट है।
सैमसंग गैलेक्सी A22 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोन में आपको 1टीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलता है।
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 38 घंटे तक का टॉक टाइम और 25 घंटे तक का इंटरनेट यूसेज टाइम देती है। ओएस की जहां तक बात है, तो ब्लैक और मिंट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया यह फोन ऐंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर बेस्ड OneUI 3.1 पर काम करता है।