Saaho और Chhichhore की टक्कर टलने से Shraddha Kapoor का सबसे अधिक फ़ायदा

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में रिलीज़ डेट्स की मारामारी थमने का नाम नहीं लेती। हर साल इतनी फ़िल्में आती हैं कि क्लैश हो ही जाता है। दिक्कत तब अधिक होती है, जब दो बड़ी फ़िल्में आमने-सामने आ जाएं। इस साल भी ऐसा कई बार हुआ है, जब टक्कर से बचने के लिए फ़िल्मों की रिलीज़ डेट आगे-पीछे की गयीं।

30 अगस्त को सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फ़िल्म छिछोरे की रिलीज़ होने वाली थी, जिसे दंगल वाले नितेश तिवारी ने डायेक्ट किया है। उधर, 15 अगस्त को अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस के साथ साहो भी रिलीज़ होने वाली थी। 15 अगस्त की इस महाटक्कर को टालने के लिए साहो की रिलीज़ को आगे खिसकाकर 30 अगस्त कर दिया गया, जिसके वजह से छिछोरे और साहो आमने-सामने आ गयीं। इस क्लैश से बचने के लिए अब छिछोरे की रिलीज़ 6 सितम्बर कर दी गयी है।

दिलचस्प बात यह है कि छिछोरे और साहो की रिलीज़ टलने से श्रद्धा कपूर ने राहत की सांस ली होगी, क्योंकि दोनों ही फ़िल्मों मे फ़ीमेल लीड हैं और श्रद्धा के लिए दोनों ही फ़िल्में अहम हैं। साहो एक मेगा बजट एक्शन फ़िल्म है, जिसे तेलुगु के साथ तमिल, मलयालम और हिंदी में भी बनाया गया है। श्रद्धा इस फ़िल्म में जो़रदार एक्शन भी करते हुए दिखायी देंगी।

वहीं, छिछोरे दंगल जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म देने वाले निर्देशक नितेश तिवारी की फ़िल्म है। ज़ाहिर है कि इस फ़िल्म को लेकर भी काफ़ी उम्मीदें हैं। फ़िल्म के सभी मुख्य कलाकार उम्र के दो पड़ावों पर दिखायी देंगे। ऐसे में श्रद्धा को इस फ़िल्म के ज़रिए भरपूर एक्शन स्किल्स दिखाने का मौक़ा मिलेगा। साथ ही वो दोनों फ़िल्मों को प्रमोशन के लिए समय भी दे सकेंगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com