RTO Indore। प्रदेश में पहली बार परिवहन विभाग महिलाओं को रोजगार दिलवाने के लिए 30 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम करना चाहता है। सूचना जारी करने के बाद भी अब तक महिलाएं सामने ही नहीं अा रही है। अब महिलाओं को जोड़ने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारी निजी संस्थाओं की मदद लेंगे।
एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया कि इस योजना के तहत 90 महिलाओं का चयन किया जाएगा, जिन्हें 30 -30 के तीन बैच में बांटा जाएगा। इन महिलाओं को आइटीआइ के ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र में एक माह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा और लाइसेंस भी बनवा कर दिए जाएंगे। वहीं महिलाओं को चालक की नौकरी भी दिलवाई जाएगी। इसके अलावा महिलाओं को सरकारी योजना के तहत ई-रिक्शा भी दिलवाई जाएगी। मिश्रा ने बताया कि इंदौर के बाद इस योजना को प्रदेश के दूसरे जिलाें में भी लागू किया जाएगा, लेकिन अभी हमें काफी कम संख्या में आवेदन मिले है, इसलिए हम कुछ ऐसे एनजीओे से संपर्क कर रहे है, जो महिला आवेदकों की संख्या बढ़ावा दें और अधिक से अधिक महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकें।
मिश्रा ने बताया कि जो भी महिलाएं इस योजना में जुड़ना चाहती हैं, वह परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा आरटीओ ऑफिस जाकर भी आवेदन कर सकती है। इसके बाद इनका प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए शुल्क केवल एक हजार रूपये है। इसे भी प्रशिक्षण पूरा हाेने के बाद वापस लौटा दिया जाएगा, ताकि महिलाआें पर किसी तरह का कोई आर्थिक भार नहीं पड़े।