RLD Chief Ajit Singh Death: ‘छोटे चौधरी’ रालोद चीफ अजित सिंह की कोरोना से मृत्यु, गुरुग्राम के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज
‘छोटे चौधरी’ अजित सिंह कोरोना से संक्रमित थे और गुरुग्राम के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा थ. कोरोना संक्रमण के चलते गुरुवार सुबह गुरुग्राम के निजी अस्पताल में निधन हो गया. 86 वर्षीय अजित सिंह कोरोना संक्रमित थे और बीते दो दिनों से उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही थी. बुधवार को डॉक्टर्स ने बताया था कि फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण उनकी स्थिति गंभीर हो गई थी.
चौधरी अजित सिंह का पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे थे और उनकी पैतृक सीट बागपत से 7 बार सांसद रहे थे. अजित सिंह केंद्र में नागरिक उड्डयन मंत्री भी रहे थे. अजित सिंह की गिनती देश के बड़े जाट नेताओं में होती थी और पश्चिमी यूपी में उनकी ख़ास पकड़ मानी जाती है.