लगातार आठ दिन की बढ़त के बाद अब निवेशक मुनाफावसूली पर जोर दे रहे हैं. यही वजह है कि लगातार दूसरे कारोबारी दिन देश के शेयर बाजारों में गिरावट का दौर देखने को मिला.
रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया के दिग्गज कारोबारी बिल गेट्स के क्लीन एनर्जी के उद्यम ब्रेकथ्रू एनर्जी वेंचर्स (BEV) में 5 करोड़ डॉलर करीब 375 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस खबर की वजह से रिलायंस के शेयर में एक बार फिर रौनक बढ़ गई है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रिलायंस का शेयर करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ 2 हजार रुपये के भाव पर था. आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के इस कदम से कंपनी के मुखिया मुकेश अंबानी बिल गेट्स, जेफ बेजोस, माइकल ब्लूमबर्ग, जैक मा, मासायोशी सोन जैसे दिग्गज निवेशकों की कतार में आ गए हैं.
शेयर बाजार का हाल
बीते कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार में लगातार बढ़त देखने को मिल रही थी. इस वजह से शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई लेवल को भी टच किया. लेकिन अब बाजार में निवेशकों के बीच मुनाफावसूली पर जोर दिया जा रहा है. यही वजह है कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 300 अंक की गिरावट के साथ 43,100 अंक के नीचे आ गया. वहीं, निफ्टी में भी गिरावट का दौर जारी है और यह 12,600 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
गुरुवार को तेजी पर ब्रेक
गुरुवार को शेयर बाजार में लगातार आठ दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक कारोबार के दौरान एक समय 466.12 अंक गिर गया था. हालांकि, बाद में इसने कुछ वापसी की और अंतत: 236.48 अंक यानी 0.54 प्रतिशत गिरकर 43,357.19 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी भी इसी तरह 58.35 अंक यानी 0.46 प्रतिशत लुढ़ककर 12,690.80 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का शेयर सर्वाधिक 3.16 प्रतिशत की गिरावट में रहा. इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और ओएनजीसी के शेयरों में भी गिरवट दर्ज की गई. हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयर तेजी में रहे.