Raipur News : पीएमवाय ग्रामीण योजना से वंचित हितग्राही के दोबारा मंगाए जाएगें आवेदन

Raipur News : वेबसाइट से पीएमवाइ-जी योजना गायब होने से वंचित हो गए थे 250 परिवार।

रायपुर। Raipur News : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत रायपुर जिले के 250 वंचित हितग्राहियों को दोबारा मकान के लिए आवेदन करना होगा। विभाग को मिले आवेदन के बाद संबंधित अभ्यार्थियों के फार्म की जांच होगी क्योंकि योजना से वंचित हो चुके हितग्राहियों का सर्वे दोबारा जिला पंचायत रायपुर शुरू करने जा रही है। इससे छूट चुके 250 हितग्राहियों के साथ लगभग 523 नए हितग्राहियों की नई सूची तैयार होगी।

वहीं, जिला पंचायत रायपुर में पीएमवाय ग्रामीण योजना देख रहे विभागीय अधिकारियों की मानें, तो नया लक्ष्य जनवरी के पहले आ जाएगा। इसमें एक कमरे वाले मकान भी शामिल होंगे। इसी तरह से वंचित हितग्राहियों के नाम भी विभाग की वेबसाइट से जोड़ने के लिए पत्र लिखा गया है। ज्ञात हो कि रायपुर जिले का नाम पीएमवाय ग्रामीण की वेबसाइट से गायब हो गया था।

सत्यापन में आ रही दिक्कतें

वंचित परिवारों को मकान की राशि विभाग से आवंटित नहीं हो पाई है। जिला पंचायत रायपुर के अधिकारियों के अनुसार, एक कमरे वाले प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत रायपुर जिले के चारों ब्लाकों के 250 परिवारों को राशि मिलनी थी, लेकिन पीएमवाय की वेबसाइट में रायपुर जिले का नाम दिखाई नहीं दे रहा था। इसके कारण संबंधित परिवारों के कागजात और अन्य प्रक्रियाओं के भौतिक सत्यापन में दिक्कतें आ रही थीं, जिन्हें दोबारा शुरू किया जा रहा है।

पीएमएवाई-जी योजना जिला पंचायत रायपुर की प्रभारी पूनम जीवनानी ने बताया कि वंचित परिवारों से दोबारा आवेदन मंगाए जा रहे हैं। इससे सत्यापन करने के साथ नए हितग्राहियों के नाम को जोड़कर योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। जैसे ही नई सूची अपलोड हो जाएगी, सभी लाभार्थियों को योजना से जोड़ दिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com