Raipur News: संपत्तिकर वसूली में लापरवाही बतरने पर तीन कर्मचारी निलंबित

Raipur News: रायपुर नगर निगम द्वारा संपत्ति कर वसूली अभियान चलाया जा रहा है। निगम को इस साल 131 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य मिला है। निगम के प्रत्येक जोन में संपत्तिकर की वसूली जोरों पर चल रही है। संपत्तिकर वसूली में लापरवाही बरतने की वजह से निगम ने तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। संपत्तिकर वसूली में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई तेज की जाएगी।

निगम की टीम प्रत्येक जोन के सभी वार्डों में घर-घर जाकर संपत्ति कर के साथ बकाया कर जमा करने की समझाइश दे रही है। जोन कमिश्नर के नेतृत्व में जोन सहायक राजस्व अधिकारी सहित राजस्व निरीक्षकों, सहायक राजस्व निरीक्षकों की टीम अभियान चला रही है। नगर निगम जोन एक के राजस्व विभाग की टीम ने 124 करदाताओं से सात लाख 71 हजार 961 रुपये वसूला है।

जोन दो की टीम ने 69 करदाताओं से छह लाख छह हजार 75 रुपये वसूले। जोन तीन की टीम ने 78 करदाताओं से पांच लाख 31 हजार 340 रुपये, जोन चार की टीम ने 74 करदाताओं से आठ लाख 35 हजार 718 रुपये और जोन पांच की टीम ने 128 करदाताओं से आठ लाख 14 हजार 502 रुपये की वसूली की।

इसी तरह जोन छह की टीम ने 102 करदाताओं से पांच लाख नौ हजार 328 रुपये, जोन सात की राजस्व विभाग की टीम ने 73 करदाताओं से तीन लाख 75 हजार 72 रुपये, जोन 8 की टीम ने 136 करदाताओं से तीन लाख 93 हजार 199 रुपये, जोन नौ की टीम ने 96 करदाताओं से पांच लाख 84 हजार 109 रुपये और जोन 10 की टीम ने 163 करदाताओं से सात लाख 57 हजार 773 रुपये का राजस्व वसूल किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com