Raipur News : चार फरवरी से शुरू होगी चैंबर चुनाव की प्रक्रिया, तीन पैनल में मुकाबले का संकेत

रायपुर। Raipur News : छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स के चुनाव की प्रक्रिया अगले माह चार फरवरी से शुरू हो रही है। चुनावी बाजी पलटने और जीत-हार को लेकर रणनीति बनाने वाले सक्रिय हो गए हैं। दावेदारों ने व्यापारियों से संपर्क तेज कर दिया है। छोटी-छोटी बैठकों का दौर शुरू हो चुका है।

निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा ने बताया कि प्रारंभिक मतदाता सूची चार फरवरी को जारी की जाएगी। इसके बाद छह फरवरी तक मतदाता सूची में त्रुटि सुधार के लिए आवेदन शाम पांच बजे तक लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद आठ फरवरी को आखिरी मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

18 से 20 फरवरी तक नामांकन पत्र की प्राप्ति दोपहर 12 से तीन बजे तक होगा। इसके बाद 18, 19, 20 व 22 फरवरी को नामांकन पत्र जमा दोपहर तीन से पांच बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को नामांकन पत्र जांच के बाद दोपहर दो बजे प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित होगी।

25 फरवरी को प्राप्त आपत्तियों का निराकरण दोपहर 12 से तीन बजे तक किया जाएगा। इसी दिन शाम छह बजे तक इसको फाइनल कर दिया जाएगा। 27 फरवरी को नामांकन पत्रों की वापसी होगी। अंतिम सूची प्रकाशन शाम पांच बजे तक होगा। एक मार्च को पैनल द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों की सूची घोषित करने के बाद अधिकृत प्रत्याशियों की सूची शाम चार बजे तक और दो मार्च को चुनाव चिन्ह का आवंटन दोपहर दो बजे तक किया जाएगा।

व्यापारिक गुटों में आरोप-प्रत्यारोप

व्यापारिक गुटों में इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। व्यापारिक गुट अपने पक्ष में व्यापारियों को लाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए जा रहे है। बताया जा रहा है कि इस बार के चुनाव में तीन व्यापारिक पैनल चुनावी मैदान में उतरेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com