Weather Update । देश के कई राज्यों में मौसम फिर करवट बदलने लगा है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बौछारें पड़ने की आशंका जताई है। वहीं दक्षिण भारत में भी भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में 14 और 15 मई को बिजली, धूल भरी हवाओं के साथ तेजी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया। साथ ही मछुआरों समेत महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को 15 मई से समुद्र में नहीं उतरने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए मुंबई में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की बात की है। दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर कम दबाव वाला क्षेत्र बन सकता है।
केरल में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले सात दिनों में केरल में भारी बारिश हो सकती है। केरल के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि केरल और लक्षद्वीप में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाएं चलने का पूर्वनुमान जताया गया है।
दिल्ली में तेज हवा के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह बारिश से अगले 24 घंटों के लिए लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। शुक्रवार को भी तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों में गुरुवार को भी धूल भरी आंधी के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य में अगले दो दिन अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है। मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में तेज और मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है।
राजस्थान में ओले गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही गुरुवार को धूल भरी आंधी और बादल गरजने के साथ बारिश की आशंका जताई है।