Railway News: मौसम ने बिगाड़ी चाल, तीन ट्रेन पहुंची लेट

Railway News: मौसम के बिगड़े मिजाज का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है। हावड़ा की ओर से आने वाली तीन ट्रेनें बुधवार की सुबह एक से डेढ़ घंटे देरी से पहुंची। इसके चलते यात्रियों को परेशानी हुई।

हावड़ा-मुंबई मेल सुबह 6:55 बजे पहुंचती है, लेकिन बुधवार को यह ट्रेन सुबह 7:32 बजे पहुंची। इसी तरह हावड़ा-पोरबंद ट्रेन सुबह 7:40 बजे की जगह 9:10 बजे बिलासपुर पहुंची। तीसरी प्रभावित ट्रेन हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस थी। सुबह नौ बजे पहुंचने वाली यह ट्रेन सुबह 10:10 बजे पहुंची। लाकडाउन के बाद से सीमित ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

इसके चलते रेलमार्ग पर ट्रैफिक दबाव नहीं है। यही वजह है कि ट्रेन समय पर चल रही है। बुधवार को भी यात्री समय पर जोनल स्टेशन पहुंच गए थे। इस बार मौसम के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। इधर मौसम वैज्ञानिकों ने कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है। इससे में आने वाले दिनों में भी ट्रेनों की रफ्तार धीमी रहने की आशंका है। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

इंजन फेल, एक घंटे विलंब रवाना हुई सारनाथ स्पेशल

दुर्ग-छपरा सारनाथ स्पेशल ट्रेन मंगलवार की रात प्रभावित हुई। दुर्ग से यह ट्रेन निर्धारित समय रात 11.15 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। तय समय पर रवाना होने के लिए ट्रेन छूटी पर कुछ ही समय में रुक गई। जांच में पता चला कि इंजन में तकनीकी खराबी आई है। इसे संबंधित विभाग के मैकेनिक सुधारने का काम करते रहे। लेकिन, ठीक नहीं कर पाए। ऐसी स्थिति में दूसरा इंजन लगाने का निर्णय लिया गया। ट्रेन रात 12.40 बजे रवाना हुई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com