Post Office से भी भर सकते हैं ITR, जानें क्या है प्रोसेस

पहले के मुकाबले अब इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना सरल हो गया है। टैक्सपेयर्स अब अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस काॅमन सर्विस सेंटर काउंटर से भी ITR भर सकेंगे। इस सर्विस को लेकर को पोस्ट ऑफिस पहले ऐलान कर चुका है। ऐसे में अगर आप ऑनलाइन आइटीआर नहीं भरना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। 

पोस्ट ऑफिस की तरफ इस सर्विस के विषय में ट्विटर पर जानकारी दी गई। पोस्ट ऑफिस ने लिखा, ‘अब आयकर रिटर्न जमा करने के लिए दूर जाने की ज़रूरत नहीं है। आप अपने नज़दीकी डाकघर के सीएससी काउंटर पर आसानी से आयकर रिटर्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।’

पोस्ट ऑफिस CSC काउन्टर के जरिए देशभर में लोग कई सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। जैसे पोस्टल, बैंकिंग और इंश्योरेंस से जुड़ी जरूरतें भी यहां से पूरी की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत कई अन्य सुविधाएं भी पोस्ट ऑफिस के जरिए लोगों को मिल रही हैं। 

अगर टेक्नालॉजी का प्रयोग अच्छे से क लेते हैं तो आप को कई कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही अपना आइटीआर फाइल कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट www.incometaxgov.in पर लाॅगइन करना होगा। और इसके बाद आप आसानी से अपना ITR फाइल कर पाएंगे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com