PM मोदी-हसीना वर्चुअल समिट: रोहिंग्या वापसी के मसले पर भारत ने बांग्लादेश को पूरा सहयोग देने का वादा किया

भारत और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के बीच वर्चुअल शिखर वार्ता में दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने पर जोर दिया गया। भारत और बांग्लादेश के मजबूत रिश्ते आधारभूत संरचना के विकास, संपर्क के विस्तार सहित एक दूसरे के हितों का ख्याल रखते हुए आतंकवाद और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी सहयोग बढ़ाएंगे। रोहिंग्या वापसी के मसले पर भी भारत ने बांग्लादेश को पूरा सहयोग देने का वादा किया है।

इसके अलावा भारत, बांग्लादेश कुशियारा नदी के जल बंटवारे पर सहमत हुए हैं। बांग्लादेश ने भारत से अनुरोध किया है कि सिंचाई के लिए कुशियारा नदी के पानी के उपयोग के लिए रहीमपुर खल के शेष हिस्से पर उत्खनन कार्य की अनुमति दी जाए। बांग्लादेश ने भारत में चल रहे म्यांमार थाईलैंड त्रिपक्षीय राजमार्ग परियोजना में रूचि व्यक्त की है। भारत ने बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल (हिल्ली) से मेघालय (महेंद्रगंज) तक बांग्लादेश के माध्यम से कनेक्टिविटी की अनुमति देने का अनुरोध किया है।

बांग्लादेश ने राजशाही जिले के पास पद्मा नदी से लगे हुए मार्ग पर 1.3 किमी का सुरक्षित रास्ता-इनोसेंट पैसेज उपलब्ध कराने लिए अनुरोध किया है। बांग्लादेश-भारत सीमा पर मुजीब नगर से नदिया तक ऐतिहासिक सड़क का नामकरण बांग्लादेश के मुक्ति युद्ध के दौरान सड़क के ऐतिहासिक महत्व के मद्देनजर रखने का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा भारतीय फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल के निर्देशन में बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान पर बायोपिक का फिल्मांकन जनवरी 2021 में  शुरू होगा। भारत, बांग्लादेश, ऊर्जा क्षेत्र पर नेपाल और भूटान के साथ सहयोग को मजबूत करने के लिए सहमत हैं।

मोदी ने बांग्लादेश की उदारता की सराहना की
मोदी ने रोहिंग्या शरणार्थियों को आश्रय देने के लिए बांग्लादेश की उदारता की सराहना की। दोनों पक्षों ने रोहिंग्या शरणार्थियों की म्यांमार के लिए सुरक्षित, शीघ्र और स्थिर वापसी के लिए भी सहमति जताई है। भारत ने आर्थिक सहयोग के कई बिंदुओं को विस्तार देते हुए बांग्लादेश को न्यू डेवलपमेंट बैंक (ब्रिक्स बैंक) में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। वर्चुअल समिट के दौरान राजशाही सिटी में सौंदर्यीकरण और नगर विकास परियोजना और खुलना में खलीसपुर कॉलेजिएट गर्ल्स स्कूल का निर्माण का उद्घाटन भी किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com