PM मोदी की पहल से मिला ‘मुस्लिम छात्रा’ को एजुकेशन लोन

बैंक की ओर से ऐजुकेशन लोन ना मिलने से परेशान कर्नाटक के मांड्या की मुस्लिम छात्रा सारा की मुश्किलें जब दूर हुई जबकि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर मदद मांगी.modi_india_1490325583_749x421

पत्र लिखने के बाद पीएमओ के आदेश पर छात्रा को 1.5 लाख रुपये का लोन मिल गया है.दरअसल, सारा ने बैंक से ऐजुकेशन लोन मांगा था लेकिन पिछला लोन चुकता ना करने की वजह से लोन नहीं मिल पाया. इसके बाद छात्रा ने पीएम मोदी को पत्र लिख कर मदद मांगी थी, फिर पीएमओ के निर्देश पर छात्रा को लोन दे दिया गया है. हालांकि यह लोन दूसरे बैंक से मिला है.कर्नाटक के मांड्या के अब्दुल इलियास की बेटी सारा हाईयर ऐजुकेशन करना चाहती थी.

लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक ना हो पाने के कारण बैंक से लोन लेने को मजबूर होना पड़ा. बैंक ने कहा कि क्योंकि पिछला लोन चुकता नहीं किया गया है, इस वजह से नया लोन नहीं मिल सकता.सारा ने पीएम को लिखे अपने पत्र में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का हवाला भी दिया, जिसके बाद पीएमओ की पहल पर कर्नाटक के मुख्य सचिव ने लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़वाया. सारा ने लोन मिलने के बाद पीएम मोदी का शुक्रिया होगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com