Petrol Price 20 May 2021 Update। कोरोना संकट में पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी लगातार बढ़ती जा रही है। आज लगातार दूसरे दिन भले ही तेल के दाम नहीं बढ़े हो, लेकिन फिर भी पेट्रोल और डीजल के कीमतें अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बनी हुई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का का भाव 99 रुपए पार जा चुका है, वहीं देश के कई हिस्सों में पेट्रोल के दाम 104 रुपए के पास पहुंच चुका है। गौरतलब है कि 4 मई से लगातार 4 दिन तक पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े थे, जबकि चुनावों की वजह से इसके पहले 18 दिन तक पेट्रोल और डीजल के भाव में नरमी छाई हुई थी। तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव की बात की जाए तो मई माह में पेट्रोल और डीजल अब तक 10 बार महंगा हो चुका है। मई में अब तक दिल्ली में पेट्रोल का भाव 2.45 रुपए बढ़ चुके हैं, जबकि डीजल इस महीने 2.78 रुपए महंगा हो चुका है।
मार्च, अप्रैल में सस्ता था पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल और डीजल के भाव अप्रैल माह में 15 अप्रैल को सस्ते हुए थे। अप्रैल में एक बार और मार्च के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 बार कटौती हुई थी। 15 अप्रैल से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 30 मार्च 2021 को हुआ था। तब दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे सस्ता हुआ था। मार्च महीने पेट्रोल 61 पैसे सस्ता हुआ था और डीजल के दाम 60 पैसे घटे थे। गौरतलब है कि मार्च माह में में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 बार कटौती का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट थी।
अब 104 रुपए पहुंचा पेट्रोल का भाव
दिल्ली में पेट्रोल का भाव आज 20 मई को 92.85 रुपए प्रति लीटर है। वहीं अन्य शहरों में जैसे मुंबई में पेट्रोल 99.14 रुपए, कोलकाता में पेट्रोल 92.92 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 94.54 रुपए बिक रहा है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 103.80 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। अगर पेट्रोल की कीमतों की तुलना बीते एक साल से की जाए तो अभी तक 20 मई 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 71.26 रुपये प्रति लीटर था, यानी साल भर में पेट्रोल 21.59 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। डीजल भी 20 मई 2020 को 69.39 रुपये प्रति लीटर था, जो आज सालभर बाद 14.12 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।
देश के चार महानगरों में डीजल का भाव
शहर कल का रेट आज का रेट
दिल्ली 83.51 83.51
मुंबई 90.71 90.71
कोलकाता 86.35 86.35
चेन्नई 88.34 88.34