नई दिल्ली Petrol Price 14 June Update । पेट्रोल और डीजल के भाव में 14 जून को रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला है। डीजल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच चुकी है। राजस्थान के एक छोटे से शहर श्रीगंगानगर देश के पहला शहर है, जहां डीजल का भाव 100 रुपए के पार पहुंच गया है। गंगानगर में पेट्रोल भी देश में सबसे महंगा 107.53 रुरए प्रति लीटर बिक रहा है। गौरतलब है कि देश के सभी जिलों में पेट्रोल और डीजल का भाव आंशिक रुप से अलग-अलग होता है। फिलहाल 135 जिले ऐसे है, जहां पेट्रोल 100 रुपए के पार जा चुका है।
अभी सस्ता होने के आसार नहीं
पेट्रोल-डीजल पर से फिलहाल केंद्र व राज्य सरकार कर घटना के पक्ष में नहीं है। ऐसे में इस पर सिर्फ सियासत हो रही है। विपक्ष केंद्र सरकार पर टैक्स कम करने के लिए दबाव बना रहा है, वहीं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे कांग्रेस शासित राज्यों को भी पहले टैक्स में कटौती करनी चाहिए। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में लगातार उछाल आ रहा है। कच्चा तेल का भाव 73 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है।
14 जून को पेट्रोल डीजल के भाव में बढ़ोतरी
यह आज की कीमतों पर गौर किया जाए तो पेट्रोल 29-30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है, वहीं डीजल के दाम 28-30 पैसे प्रति लीटर तक बढ़े हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 73 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है। इसलिए निकट भविष्य में भी तेल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना है। फिलहाल मुंबई में पेट्रोल का भाव 102 रुपए प्रति लीटर हैं और डीजल 94 रुपए को पार कर चुका है। जून में अब तक 8 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ चुके हैं।
देश के चार महानगरों में Petrol की कीमतें
शहर रविवार का भाव आज का भाव
दिल्ली 96.12 96.41
मुंबई 102.30 102.58
कोलकाता 96.06 96.34
चेन्नई 97.43 97.69