Petrol, Diesel Price Today: तीन दिन बाद फिर महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, जानिए अपने शहर का दाम

Petrol, Diesel Price Today: कोरोना काल के मुश्किल वक्त के बाद आम आदमी को महंगाई से दो-चार होना पड़ रहा है। पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा खबर यह है कि तीन दिन स्थिर रहने के बाद शनिवार को एक बार फिर दाम बढ़ गए। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को डीजल की कीमत में 16 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, तो पेट्रोल 25 पैसे महंगा हुआ है। इसके साथ ही दिल्ली, मुंबई समेत देश के लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 91.17 रुपए खर्च करना पड़े रहे हैं, वहीं डीजल का दाम 81.47 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपए लीटर तो डीजल 88.60 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

देश के विभिन्न शहरों में 27 फरवरी के पेट्रोल डीजल के दाम

  • दिल्ली: पेट्रोल 91.17 रुपए, डीजल 81.47 रुपए
  • मुंबई: पेट्रोल 97.57 रुपए, डीजल 88.60 रुपए
  • कोलकाता: पेट्रोल 91.35 रुपए, डीजल 84.35 रुपए
  • चेन्नई: पेट्रोल 93.11 रुपए, डीजल 86.45 रुपए
  • नोएडा: पेट्रोल 89.38 रुपए, डीजल 81.91 रुपए
  • बैंगलूरु: पेट्रोल 94.22 रुपए, डीजल 86.37 रुपए
  • भोपाल: पेट्रोल 99.21 रुपए, डीजल 89.76 रुपए
  • चंडीगढ़: पेट्रोल 87.73 रुपए, डीजल 81.17 रुपए
  • पटना: पेट्रोल 93.48 रुपए, डीजल 86.73 रुपए
  • लखनऊ: पेट्रोल 89.31 रुपए, डीजल 81.85 रुपए

ऐसे पता करें अपने शहर में पेट्रोल डीजल का दाम

SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत पता लगाई जा सक सकती है। इंडियन ऑयल ने यह सुविधा दी है। इसके लिए यूजर को RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा। आईओसीएल की वेबसाइट पर हर शहर का कोड दिया गया है। BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222, तो एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 SMS भेजें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com