Petrol-Diesel price in Bhopal: भोपाल में 97.27 रुपये लीटर हुआ सादा पेट्रोल, डीजल 87.88 रुपये पहुंचा

भोपाल:पट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। प्रीमियम पेट्रोल मूल्‍यवृद्ध‍ि के मामले में पहले ही शतक लगा चुका है और अब सादा पेट्रोल भी तेजी से इसी दिशा में बढ रहा है। राजधानी भोपाल में मंगलवार को प्रीमियम पेट्रोल 100.18 पैसे स्र्पये प्रतिलीटर बिका। वहीं नार्मल पेट्रोल की कीमत भी 97.27 स्र्पये लीटर हो गई। मंगलवार को डीजल के दाम भी बढ़कर 87.88 स्र्पये लीटर पहुंच गए। इतना ही नहीं प्रीमियम वाला डीजल 91.14 रुपये पर पहुंच गया है।

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी से आम जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, तो वहीं इसे लेकर सियासत भी गर्मा गई है। कहीं दोपहिया वाहन को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है तो कहीं विरोध में लोग साइकल चला रहे है। इस बीच पेट्राल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों पर सरकार कोई फैसला नहीं ले रही है। बीते साल मई में सादा पेट्रोल के दाम जहां 77.79 रुपये थे, वहीं अब यह बढ़ते हुए 97.27 स्र्पये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इसी तरह डीजल के दाम मई में 68.49 स्र्पये प्रति लीटर थे, जो अब बढ़कर 87.88 स्र्पये तक पहुंच गए हैं। पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई इस बढ़ोत्तरी से लोगों के घरों का बजट बिगड़ना भी शुरू हो गया है।

सादा पेट्रोल भी शतक की ओर

पेट्रोल पंपों पर अपने वाहनों में पेट्रोल भरवाने आए लोगों ने बताया कि महंगाई की मार आम लोगों पर ही पड़ रही है। अभी प्रीमियम पेट्रोल प्रति लीटर 100.18 स्र्पये के पार हुआ है। इसी तरह तरह दाम बढ़ते गए तो चार से पांच दिन में सादा पेट्रोल भी 100 स्र्पये के पार हो जाएगा। केंद्र व प्रदेश सरकार को पेट्रोल-डीजल के दामों पर टैक्स कम करना चाहिए, ताकि इनके दाम घटें और आमजन को राहत मिले।

भोपाल में कुछ यूं बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

दिनांक–पेट्रोल–पेट्रोल प्रीमियम–डीजल

16 फरवरी–97.27–100.18–87.88

15 फरवरी–96.96–100.11–87.20

14 फरवरी–96.69–100.8–87.20

13 फरवरी–96.37–100.4–86.84

12 फरवरी–96.06–99.73–86.46

11 फरवरी–95.76–99.43–86.08

10 फरवरी–95.5–99.18–85.76

9 फरवरी–95.19–98.87–85.5

पेट्रोल व डीजल के दाम मई से अब तक

माह–पेट्रोल–डीजल

मई–77.79–68.49

जून–88.08–79.95

जुलाई–88.30–81.30

अगस्त–89.70 –81.34

सितंबर–89.84– 81.26

अक्टूबर– 88.93–78.22

नवंबर–89.31–79.06

दिसंबर–91.50–81.68

जनवरी–96.59–86.70

फरवरी–97.27–87.88

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com