ONGC में 721 पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें अप्लाई

ओएनजीसी ने गेट 2017 के माध्यम से इंजीनियरिंग और जीओ साइंसेज में स्नातक ट्रेनी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस होने वाली भर्ती के लिए मान्य गेट 2017 स्कोर वाले उम्मीदवार ही 27 अप्रैल 2017 तक निर्धारित प्रारूप के साथ आवेदन कर सकते हैं. 395571-ongc-twitter_58fae0f2c027d

पदों का विवरण कुछ इस तरह से –
एईई (सीमेंटिंग) मैकेनिकल -15 पद
एईई (सीमेंटिंग) पेट्रोलियम -2 पद
एईई (सिविल) -25 पद
एईई (ड्रिलिंग) – मैकेनिकल -56 पद
एईई (ड्रिलिंग) पेट्रोलियम -4 पद
एईई (इलेक्ट्रिकल) -82 पद
एईई (इलैक्ट्रॉनिक्स) -28 पद
एईई (इंस्ट्रुमेंटेशन) -20 पद
एईई (मैकेनिकल) -74 पद
एईई (प्रोडक्शन) – मैकेनिकल -59 पद
एईई (उत्पादन) – पेट्रोलियम -29 पद
एईई (प्रोडक्शन) – कैमिकल -99 पद
एईई (जलाशय) -18 पद
केमिस्ट -67 पद
भूविज्ञान-38 पद
भूभौतिकीविद् (सतह) -28 पद
भूभौतिकीविद् (वेल्स) -25 पद
सामग्री प्रबंधन अधिकारी -30 पद
प्रोग्रामिंग अधिकारी -9 पद
परिवहन अधिकारी -13 पद
एईई, केमिस्ट, और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:

शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव-
एईई: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60त्न अंकों के साथ इंजीनियरिंग के संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री.
रसायनज्ञ: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60त्न अंकों के साथ रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री.
एईई, केमिस्ट, और अन्य पदों के लिए चयन प्रक्रिया:

चयन प्रक्रिया -उम्मीदवारों का चयन गेट 2017 में मेरिट तथा योग्यता परीक्षा और साक्षात्कार में मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
अधिक जानकारी के लिए लिंक –
http://eapplynew.com/ONGCGT2017/Document/Advertisement.pdf 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com