OMG: मलाइका अरोड़ा के बालों को ये क्या हो गया, तस्वीरें आईं सामने

मलाइका अरोड़ा ने भले ही अब फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन पार्टी और ईवेंट में उनकी मौजूदगी अक्सर देखी जाती है। मंगलवार को मलाइका अरोड़ा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं। यहां उनके बालों को देखकर हर कोई हैरान रह गया। 
 Capture

जी हां, मलाइका की ये तस्वीरें सामने आने के बाद उनके फैंस काफी सरप्राइज हैं। सभी यही सोच रहे हैं कि मलाइका ने अपने बालों का क्या कर डाला कि वो ऐसी दिखने लगीं। आखिर ये करवाते वक्त मलाइका के दिमाग में क्या चल रहा होगा।

ये हैं मलाइका की तस्वीरें जो कल रात की हैं। है न उनका ये अलग स्टाइल। इतनी सारी चोटियां बनवाकर आखिर मलाइका क्या करना चाह रही थीं। उनकी इस हेयर स्टाइल की वजह उनका फेस और भी पतला लग रहा था। जिससे लोग उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे थे।
 

बता दें कि अपने पति अरबाज से तलाक की खबरों के बाद मलाइका कुछ ज्यादा ही लाइम लाइट में रहने लगी हैं। वो हर पार्टी और ईवेंट में देखी जाती हैं। साथ ही दोस्तों के साथ भी खूब मस्ती करते हुए उनकी तस्वीर सामने आती रहती हैं।
 Capture
फ्लोरल टॉप और ब्लू जींस मलाइका बिलकुल अलग लग रही हैं। बता दें कि मलाइका अरोड़ा 14 साल के बेटे की मां हैं लेकिन उन्होंने लगातार अपने आप को फिट और एक्टिव रखा हुआ है। वो जानती हैं कि मायानगरी की चमक-धमक में टिके रहने के लिए फिटनेस एक बड़ा हथियार है। 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com