Omg: बिहार में दो माह के बच्चे के पेट से निकला सवा किलो का ट्यूमर, IGIMS में सफल ऑपरेशन

बिहार के पटना स्थित आईजीआईएमएस के शिशु रोग सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की टीम द्वारा दो माह के बच्चे के पेट से सवा किलो का ट्यूमर निकाला गया है। ऑपरेशन के बाद बच्चा स्वस्थ है और अगले दो-तीन दिनों में उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। पेडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रभारी डॉ. विनीत कुमार ठाकुर के नेतृत्व में डॉ. जहीर, डॉ. रामधनी, डॉ. संदीप, डॉ. रामजी और डॉ. दिगंबर शामिल थे। 

डॉ. विनीत ने बताया कि चार किलोग्राम के बच्चे को किडनी ह्यूमार्टोमा था। यह कुल किडनी ट्सूमर का तीन प्रतिशत हिस्सा होता है। 12 से कम उम्र के 10 हजार बच्चों में से एक में यह बीमारी पाई जाती है। ऐसे ट्यूमर और गांठ होने पर माता-पिता को निराश नहीं होना चाहिए। अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि आईजीआईएमएस में इस तरह के ऑपरेशन के लिए सक्षम डॉक्टरों की टीम और उपकरण है। 10 दिन पहले नरपतगंज अररिया की संगीता देवी अपने दो महीने के बच्चे को गंभीर हालत में आईजीआईएमस में लेकर आई थी। जांच में पता चला कि बच्चे की बायीं किडनी में ट्यूमर है, जिसमें रिसाव हो गया है। तब तत्काल इसका ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com