अहमदाबाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमस्ते ट्रंप समारोह में शामिल होने के लिए मोटेरा स्टेडियम के जिस सजावटी प्रवेश द्वार से भीतर जाने वाले थे, वह तेज हवा के झोंके से गिर गया है।
अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम पर सोमवार को नमस्ते ट्रंप समारोह का आयोजन होगा, जिसमें सवा लाख से अधिक लोग शिरकत करेंगे, वहीं लाखों लोग उनके रोड शो में शामिल होंगे। समारोह से पहले गेट नंबर तीन पर बना सजावटी गेट सुबह तेज हवा से गिर गया, हालांकि इससे किसी को चोट नहीं आई तथा किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन समारोह की तैयारियां व सुरक्षा की पोल जरूर खुल गई। इसी गेट से ट्रंप व मोदी मोटेरा स्टेडियम में प्रवेश करने वाले थे।
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति की अध्यक्ष एवं अहमदाबाद महापौर बीजल पटेल व समिति सदस्य पहली बार स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन कर चुके हैं। इससे पहले समूचे काम की निगरानी खुद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कर रहे थे। मुख्यमंत्री कार्यालय, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन, अहमदाबाद महानगर पालिका, अहमदाबाद फायर सेप्टी विभाग आदि देख रहे थे। महापौर व समिति चयरमैन बीजल पटेल ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की तथा स्टेडियम की सुरक्षा की जानकारी ली। गुजरात पुलिस स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था अमेरिकन सीक्रेट एजेंसी को सौंपने वाली है।