MP Weather Update: बंगाल की खाडी में बना कम दबाव का क्षेत्र बना तूफान यास, नौतपा में बढेगी गर्मी

MP Weather Update। बंगाल की खाडी में ऊपरी हवा के चक्रवात रूप में सक्रिय हुआ तूफान यास शनिवार को कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। इसके शक्तिशाली चक्रवाती तूफान में बदलने के बाद 26 मई को पश्चिम बंगाल और उडीसा के बीच टकराने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस तूफान का मध्यप्रदेश में विशेष प्रभाव पडने के आसार कम हैं। वर्तमान में प्रदेश के कुछ जिलों में आंशिक बादल बने रहने के कारण अधिकतम तापमान में अपेक्षाकृत वृद्धि नहीं हो रही है। 25 मई से नौतपा की शुरूआत होने जा रही है। तूफान का मप्र पर असर नहीं होने के कारण नौतपा की शुरूआत में राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में गर्मी के तेवर काफी तीखे रह सकते हैं। उधर शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक 41 डिग्रीसेल्सियस तापमान रायसेन में दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्रीसे. दर्ज किया गया। यह सामान्य से एक डिग्रीसे. कम रहा। साथ ही शुक्रवार के अधिकतम तापमान (39.8 डिग्रीसे.) की तुलना में 0.5 डिग्रीसे. कम रहा। साहा ने बताया कि वर्तमान में हवा का रूख उत्तर-पश्चिमी चल रहा है। शनिवार को 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। हवा के साथ अरब सागर से आ रही नमी के कारण आंशिक बादल छा गए थे। इससे दिन के तापमान में अधिक बढोतरी नहीं हो सकी। हालांकि बादलों के कारण न्यूनतम तापमान में बढोतरी दर्ज की गई।

नौतपा की शुरूआत में काफी गर्म रहेगा मौसम का मिजाज

पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि हवा के साथ कुछ नमी आने के कारण तापमान में अपेक्षाकृत वृद्धि नहीं हो रही है। वर्तमान में किसी सिस्टम के सक्रिय नहीं रहने से 25 मई तक मौसम साफ हो जाएगा। आसमान साफ होने से नौतपा (25 मई से दो जून तक का समय) की शुरूआत में अधिकतम तापमान में काफी बढोतरी हो सकती है। हालांकि 28-29 मई से फिर तापमान में कमी होने लगेगी। बंगाल की खाडी में उठ रहे तूफान यास से प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में आंशिक बादल छा सकते हैं। प्रदेश के शेष इलाकों में तूफान का असर होने की संभावना नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com