MP Education। स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा छठवीं से आठवीं तक के शैक्षिक कार्यक्रमों का प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर प्रारंभ किया है। ये कार्यक्रम सप्ताह में 6 दिवस सोमवार से शनिवार तक प्रसारित किए जाएंगे। कक्षा आठवीं के लिए प्रात: 11 से 11:30 बजे तक, सातवीं के लिए 11:30 से 12 बजे तक एवं छठवीं के लिए दोपहर 12 से 12:30 बजे तक वीडियो पाठों का प्रसारण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर पूर्व से ही शैक्षिक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है। इसमें सोमवार से शुक्रवार तक कक्षा 11वीं के लिए प्रात: 10 से 11 और कक्षा 9वीं के लिए दोपहर 3 से 4 बजे के बीच शैक्षिक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है। इसके साथ ही स्पोकन इंग्लिश के कार्यक्रम का प्रसारण प्रात: 9:30 से 10 बजे तक किया जाता है।
कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पहली से आठवीं तक के स्कूल अब तक खुल नहीं पाए हैं। इस कारण स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ‘हमारा घर हमारा विद्यालय’ का संचालन जारी रहेगा। इसके अंतर्गत पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक पर आधारित नियमित शिक्षण सुविधा घर पर रहकर ही उपलब्ध कराने के दृष्टिगत प्रतिदिन सुबह 11 से दोपहर 12 बजे एवं शाम 5 से 5:30 बजे रेडियो स्कूल आरंभ किया गया है। साथ ही छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए पाठ्य पुस्तक पर आधारित शिक्षण व्यवस्था के लिए मप्र दूरदर्शन पर सुबह 11 से 12:30 बजे टीवी कक्षा का प्रसारण किया जा जा रहा है। ऐसे विद्यार्थी जिनके पास स्मार्ट मोबाइल नहीं है। उनके लिए शिक्षक उनके पड़ोस में रहने वाले अन्य विद्यार्थी, रिश्तेदार, कॉलेज जाने वाले बड़े भाई-बहन के साथ समूह निर्माण कर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रेडियो स्कूल एवं डिजिटल सामग्री तक पहुंच बनाने का प्रयास कर सकते हैं। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
वाट्सएप ग्रुप बनाए
विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों को कार्यक्रम से जोड़ने के लिए कक्षावार वाट्सएप ग्रुप बनाए गए थे, जिनके माध्यम से पिछले आठ माह से नियमित रूप से विद्यार्थियों तक सामग्री पहुंचाई जा रही है।