MP Coronavirus News: प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है। बुधवार को प्रदेशभर में कोरोना के 40 मरीज मिले हैं। कुल 75,095 सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 0.05 फीसद रही। एक अच्छी बात यह भी है कि प्रदेश के 10 जिलों में अब एक भी सक्रिय मरीज नहीं हैं। प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या अब 533 है। वहीं दैनिक मौतों का आंकड़ा भी लगातार कम हो रहा है। बुधवार को छह जिलों में 12 मरीजों की मौत हुई है।उधर, भोपाल में गुरुवार को 7214 सैंपलों की जांच की गई। इसमें छह मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिवआई है। 15 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। सरकारी रिकार्ड के अनुसार किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।
काटजू अस्पताल में में एनजीओ की 33 डॉक्टरों की टीम करेगी कोरोना मरीजों का इलाज
राजधानी भोपाल में स्थित काटजू अस्पताल के नए भवन का शुभारंभ आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। फिलहाल अस्पताल का उपयोग कोरोना मरीजों के इलाज के लिए किया जाएगा। 200 बिस्तर के इस अस्पताल भवन में 50 बिस्तर का आइसीयू और बाकी बेड हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) में होंगे।
इन बिस्तरों में ऑक्सीजन व मल्टी पैरा मॉनीटर की सुविधा होगी।
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि इस अस्पताल का संचालन केयर इंडिया नामक एनजीओ करेगा। एनजीओ की तरफ से अस्पताल को निश्शुल्क स्टाफ उपलब्ध कराया गया है। इसमें 33 डॉक्टर और अन्य स्टाफ शामिल है। यहां पर अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। आइसीयू के लिए 35 वेंटिलेटर हैं। एक हजार लीटर क्षमता वाला तरल ऑक्सीजन टैंक लगाया गया है। इसके अलावा 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता का प्लांट वातावरण की हवा से मेडिकल ऑक्सीजन बनाने के लिए लगाया गया है। पांच मंजिला इस अस्पताल भवन को
बाद में शिशु और मातृ अस्पताल बनाया जाएगा। बता दें कि पहले यह 20 बिस्तर का सिविल अस्पताल था, जिसे 2018 में गिराकर 100 बिस्तर का बनाया गया है। हालांकि, यहां पर 200 मरीज भर्ती किए जा सकेंगे।