Madhya Pradesh Budget 2021: मध्य प्रदेश के बजट की बड़ी बातें, जानिए यहां

Madhya Pradesh Budget 2021। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने मंगलवार सुबह विधानसभा में मध्य प्रदेश का वर्ष 2021-2022 का बजट पेश किया गया है। कोरोनाकाल के बाद आए इस बजट से प्रदेश के लोग कई उम्मीद लगाए बैठे थे, 2 लाख 41 हजार 375 करोड़ रुपए के इस बजट में वित्तमंत्री ने सभी वर्गों ध्यान में रखकर घोषणाएं की हैं। हम आपको इस खबर में मध्य प्रदेश के बजट की प्रमुख बातें बता रहे हैं।

– मध्य प्रदेश में 24200 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की गई है।

– मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में 4 हजार से ज्यादा आरक्षकों की भर्ती की जाएगी।

– शासकीय कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की शेष 75 प्रतिशत राशि जल्द मिलेगी।

– भोपाल गैस पीड़‍ितों को 10 हजार रुपए की पेंशन दी जाएगी।

– सीएम तीर्थ दर्शन योजना की फिर से शुरुआत होगी।

– किसानों को किसान कल्याण योजना के द्वारा हर वर्ष 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।

– किसानों को शून्य फीसद ब्याज पर कर्ज देने के लिए 1 हजार करोड़ प्रविधान किया गया है।

– जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल लगवाया जाएगा।

– पन्ना में डायमंड पार्क खोला जाएगा।

– सीएम राइज योजना के तहत 92 हजार स्कूल खोले जाएंगे।

– आइआइएम इंदौर और आइआइटी गांधीनगर से टीचरों को ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी।

– विद्यार्थियों को घर से स्कूल लाने-ले लाने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।

– किसानों को शून्य फीसद ब्याज पर कर्ज देने के लिए 1 हजार करोड़ प्रविधान किया गया है।

– जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल लगवाया जाएगा।

– पन्ना में डायमंड पार्क खोला जाएगा।

– सीएम राइज योजना के तहत 92 हजार स्कूल खोले जाएंगे।

– आइआइएम इंदौर और आइआइटी गांधीनगर से टीचरों को ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी।

– विद्यार्थियों को घर से स्कूल लाने-ले लाने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।

– भोपाल, इंदौर और जबलपुर में कैंसर अस्पताल खुलेंगे।

– 250 की आबादी वाले गांवों को पीएम सड़क योजना से जोड़ा जाएगा।

– मध्य प्रदेश में 6 नए मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित किए गए हैं, 165 एमबीबीएस सीटें बढ़ाई गई।

– मध्य प्रदेश में 500 से ज्यादा आंगनबाड़ियों में पोषण वाटिका खुलेंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com