Lockdown Unlock News: राजधानी दिल्ली में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह ऐलान किया। यानी अब दिल्ली में 31 मई तक लॉकडाउन रहेगा। अच्छी बात यह है कि केजरीवाल ने 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने यानी धीरे-धीरे राहत देने की बात कही है। बता दें, देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के केस घटे हैं। इसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि क्या अब लॉकडाउन से छूट मिलेगी? राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह लॉकडाउन खत्म हो रहा है। आगे की रणनीति के बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक की और फिर ऐलान किया। विभिन्न राज्यों ने मई के आखिरी तक लॉकडाउन लगाया है, जिसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में एक हफ्ते के लिए और लॉकडाउन बढ़ सकता है। इसके बाद 1 जून से राहत मिलने की पूरी उम्मीद है। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से इसके संकेत मिल चुके हैं।
यूपी, एमपी सहित पांच राज्यों में अब 31 मई तक बढ़ीं बंदिशें: इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में कोरोना कर्फ्यू तो तमिलनाडु और मिजोरम में लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यूपी में संक्रमण की दर लगातार गिर रही है। मरीज लगातार ठीक भी हो रहे हैं। सरकार अभी तीसरी लहर की तैयारी कर रही है। साथ ही ब्लैक फंगस की चुनौती से लड़ना है। इसे देखते हुए आंशिक कोरोना कर्फ्यू को 31 मई सुबह सात बजे तक बढ़ाने का निर्देश योगी ने दिया है। इस दौरान आवश्यक वस्तु, चिकित्सा, औद्योगिक गतिविधियां आदि चलती रहेंगी।
मध्य प्रदेश के कई जिलों में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। भोपाल जिला कलेक्टर ने शनिवार को आदेश जारी कर दिए। इंदौर में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है। इंदौर में एक जून से लाकडाउन खोलने की तैयारी है।
जम्मू कश्मीर में कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 31 मई सोमवार सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ा दिया है।
डीयू में अब 30 मई तक मौखिक परीक्षा: दिल्ली विवि ने आंतरिक मूल्यांकन, प्रायोगिक, मौखिक परीक्षा, प्रोजेक्ट जमा करने के लिए आखिरी तिथि बढ़ा दी है। डीयू प्रशासन की तरफ से बताया गया कि अब ये परीक्षाएं 30 मई तक होंगी। इस संबंध में परीक्षा विभाग ने बताया कि ज्यादातर कालेजों ने आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। प्रायोगिक परीक्षाओं में अंतिम वर्ष के 98 फीसद छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। डीयू प्रशासन परीक्षाओं में छात्रों की सौ फीसद उपस्थिति तय करने में जुटा है।