Lockdown in Narsinghpur: नरसिंहपुर जिले में 13 से 19 अप्रैल तक एक सप्ताह का टोटल लाकडाउन

नरसिंहपुर, Lockdown in Narsinghpur। नरसिंहपुर जिले में मंगलवार 13 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा। ये निर्णय जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री ने लिया। इस तरह मौजूदा दो दिन के लाकडाउन के बाद सोमवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही लोगों घर निकलने की अनुमति होगी। इसके बाद फिर ले लाकडाउन शुरू हो जाएगा। शनिवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के समस्त जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की। इसमें मुख्यमंत्री ने संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। रेमदेसिवर इंजेक्शन की आवश्यकता अनुसार उपलब्धता कराने सहित रेमेडिसेवर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर रोक लगाने हेतु सुझाव दिए गए।

साथ ही अस्पतालों में और कोविड बेड बढ़ाने की मांग रखी। जिले से मरीज़ बाहर ना जाए इसके लिए बेहतर व्यवस्था और प्राइवेट अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल मे परिवर्तित करने का निर्णय लिया। बैठक में सांसद कैलाश सोनी, उदय प्रताप सिंह, विधायक नरसिंहपुर जालम सिंह पटेल, तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा, कलेक्टर वेदप्रकाश, एसपी विपुल श्रीवास्तव आदि अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com