Lockdown in Bhopal। कोरोना संक्रमण के लगातार गहराते प्रकोप को देखते हुए अब प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में सप्ताहांत में 60 घंटे का लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की है। इसके पहले शहरी क्षेत्रों में रविवार को लाकडाउन की बात कही गई थी। सीएम की इस घोषणा के बाद भोपाल शहर में भी शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक यानी 60 घंटे का लाकडाउन लगेगा। इसके पहले भोपाल में शनिवार रात नौ बजे से सोमवार 6 बजे के लिए एक दिन का लाकडाउन लगाया जा रहा था। वहीं बाकी दिनों में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। उधर भोपाल शहर में जिन इलाको में ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं, वहां माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र भी बनाए जा रहे हैं। इन क्षेत्रों में रहने वालों का कोरोना टेस्ट भी करवाया जा रहा है।
गौरतलब है कि भोपाल में रोज मिल रहे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पिछले तीन दिन से छह सौ से ऊपर बना हुआ है। बुधवार को भोपाल में 4300 सैंपलों की जांच में 657 मरीज मिले हैं। यह आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा है। विगत वर्ष जब कोरोना संक्रमण चरम पर था, तब भी इतने मरीज शहर में नहीं मिले थे। इससे एक दिन पहले भोपाल में 618 कोरोना संक्रमित मिले थे।
भोपाल में इस माह कुछ यूं बढ़ा संक्रमण
सात अप्रैल – 657
छह अप्रैल – 618
पांच अप्रैल – 582
चार अप्रैल – 549
तीन अप्रैल – 526
दो अप्रैल – 502
एक अप्रैल – 528