Lockdown Gujarat Update: गुजरात में कर्फ्यू नहीं लगेगा, ट्यूशन क्लासेस भी 10 अप्रैल तक बंद

Lockdown Gujarat Update: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि गुजरात में दिन का कर्फ्यू नहीं लगेगा। सरकार, निजी अस्पतालों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए जल्द क्लिनिकल एस्टाब्लिशमेंट एक्ट लाने की भी तैयारी कर रही है ताकि दोषी अस्‍पताल व चिकित्‍सकों के खिलाफ कार्यवाही कर सके। गांधीनगर में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राज्य में लगातार खेल रहे कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन अथवा दिन के कर्फ्यू की आशंकाओं को नकारते हुए दो टूक कहा है कि राज्य में दिन का कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा। पिछले दो-तीन दिन से कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार महानगरपालिका तथा पुलिस एवं प्रशासन जिस तरह के प्रयास कर रही है उससे राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन अथवा दिन का कर्फ्यू लगाए जाने की अफवाहें फैलने लगी थीं।

रुपाणी ने कहा कि दिन के कर्फ्यू की कोई जरूरत नहीं है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए मास्क तथा टीकाकरण ही उपाय है। करीब 1 साल तक कोरोना महामारी के दौरान व्यापार व उद्योग के नुकसान को झेल चुके लोग अब किसी भी कीमत पर अपना व्यापार बिजनेस तथा उद्योग धंधे बंद नहीं करना चाहते हैं। रुपाणी ने कहा कि राज्य में पहले प्रतिदिन 1,55000 लोगों को टीके लगाए जा रहे थे लेकिन अब रोजाना 3 लाख लोगों से अधिक को टीका लगाया जाएगा। सरकार ने सकूल कॉलेज के बाद अब ट्यूशन क्लासेज को भी 10 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री रूपानी ने कहां है कि शनिवार तथा रविवार को राज्य के सभी मॉल मल्टीप्लेक्स तथा सिनेमाघरों को भी बंद रखा जाएगा।

गुजरात सरकार महामारी के दौरान निजी अस्‍पतालों की मनमानी को रोकने के लिए जल्‍द क्लिनिकल एस्‍टाब्लिशमेंट बिल लाने की तैयारी कर रही है ताकि अस्‍पताल के कुप्रबंधन व चिकित्‍सकों की लापरवाही पर उन्‍हें दंडित किया जा सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com