पूर्वांचल के जिलों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की संचालित सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानों पर लॉकडाउन में गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न मुहैया कराया गया। पहले दिन बुधवार को राशन कार्डधारकों में निश्शुल्क राशन का वितरण किया गया। कई जगहों पर नेटवर्क काम नहीं करने से लोगों को परेशानी हुई। वितरण में किसी भी प्रकार की धांधली एवं लापरवाही न हो इसलिए अधिकारी भी चक्रमण करते रहे। इस दौरान अधिकारियों ने शरीरिक दूरी का कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि दुकानों पर हाथ धोने के लिए साबुन आदि की व्यवस्था की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भदोही में जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद और एसपी रामबदन सिंह पूरे गड़ेरिया गांव के दुकान पर औचक निरीक्षण किया। नेटवर्क न होने से कई दुकानों पर ई-पास मशीन संचालित न होने से लाभार्थियों को वापस होना पड़ा। शारीरिक दूरी बनाए रखने का पूरा ख्याल रखा गया तो कई दुकानों पर भीड़ भी दिखी। शियत पर दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिले भर के शहरी और नगरीय क्षेत्रों में स्थित 744 दुकानों पर राशन का वितरण किया गया। खाद्य एवं रसद विभाग के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पहले दिन 29 हजार राशन कार्डधारकों में राशन वितरित किया गया। इसमें करीब 19 हजार अंत्योदय राशन कार्डधारक हैं और पांच हजार पात्र गृहस्थी के लाभार्थी हैं, जिन्हे मुफ्त राशन वितरित किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार तिवारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार करीब दो दर्जन दुकानों पर भ्रमण कर वितरण का जायजा लिया। ज्ञानपुर स्थित एक दुकान में स्टाक कम मिलने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि दुकानों पर अधिक भीड़ न लगाएं। जब तक सभी लाभार्थियों को राशन वितरित नहीं हो जाता है तब तक दुकान खुलेंगी।
वैश्विक महामारी के दृष्टिगत शासन द्वारा जनता को राहत पहुंचाने के लिए अनेकों प्रकार के निर्णय लिए जा रहे हैं। सोमवार को शासन के निर्देश पर खाद एवं रसद विभाग द्वारा अंत्योदय कार्ड धारकों को निश्शुल्क 20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निर्धारित दर पर गेहूं तथा चावल वितरित किया गया।