मुंबई। इंग्लैंड शुक्रवार को भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 400 के करीब पहुंच गया।इंग्लैंड ने दूसरे दिन लंच तक पहली पारी में 8 विकेट पर 285 रन बना लिए हैं। जोस बटलर 64 और जेक बॉल 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इंग्लैंड ने दूसरे दिन सुबह 288/5 से आगे खेलना शुरू किया। अभी स्कोर 297 तक ही पहुंचा था कि अश्विन ने भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। उन्होंने बेन स्टोक्स (31) को स्लिप में विराट कोहली के हाथों झिलवाया। मैदानी अंपायर ने स्टोक्स को आउट नहीं दिया था, लेकिन भारत ने रैफरल के जरिए यह निर्णय हासिल किया। यह अश्विन का पारी में पांचवां विकेट है और उन्होंने कपिल देव के टेस्ट पारी में 23 बार पांच या ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की। वोक्स 11 रन बनाने के बाद जडेजा की गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल द्वारा लपके गए।
भारत को अगली सफलता भी जडेजा ने दिलाई, जब उनकी गेंद को लेफ्ट करने के चक्कर में आदिल रशीद (4) बोल्ड हो गए। जेक बॉल ने जब खाता भी नहीं खोला था तब जडेजा की गेंद पर विराट कोहली ने स्लिप में उनका कैच छोड़ा। इसका लाभ उठाकर वे बटलर के साथ नौवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़ चुके हैं। बटलर ने मौके की नजाकत को देखते हुए संयमपूर्वक बल्लेबाजी कर अर्द्धशतक बनाया। उन्होंने जयंत यादव की गेंद पर एक रन लेते हुए फिफ्टी पूरी की। यह उनकी टेस्ट क्रिकेट में छठीं फिफ्टी है और उन्होंने इसके लिए 106 गेंदों का सामना किया।