BSEB Bihar Board 12th Result 2021 DECLARED: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 शुक्रवार दोपहर 3 बजे घोषित कर दिया गया। कुल रिजस्ट 77.97 फीसदी रही है। साइंस में 76.48 फीसदी तो कॉमर्स में 94.48 फीसदी रहा। तीनों संकाय में लड़कियों ने टॉप किया है। आर्ट्स में मधु भारती, तो कॉमर्स में सुनंदा कुमारी और साइंस में सोनाली कुमारी ने टॉप किया। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की घोषणा पटना स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार में हुई। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तत्काल बाद ऑनलाइन लिंक एक्टिवेट कर दिया गया। इसके साथ ही बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में सम्मिलित हुए 13 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार समाप्त हो गया। परीक्षाओं में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राएं बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर अपने नतीजे और स्कोर कार्ड देख सकते हैं। इस वर्ष बीएसईबी कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में कुल 13,50,233 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे, जिनमें से 6,46,540 उम्मीदवार लड़कियों और 7,03,693 लड़के हैं। बोर्ड ने 13 मार्च, 2021 को बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षाओं के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों की उत्तर कुंजी जारी की थी। पिछले साल रिजल्ट 24 मार्च को घोषित किया गया था। जहां साइंस स्ट्रीम से नेहा कुमारी ने 95.2 अंक लाकर टॉप किया था। कॉमर्स सब्जेक्ट में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी ने संयुक्त रूप से टॉप किया था। जबकि आर्ट से साक्षी कुमार पहले स्थान पर रही थीं।
परीक्षार्थियों को अपना रिजल्ट देखने के लिए जिन वेबसाइट्स को बुकमार्क करना चाहिए, उनमें बिहार बोर्ड की ऑफिशयिल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in के साथ-साथ onlinebseb.in, sebssresult.com, bsebinteredu.in, bsebssresult.com/bseb, biharboardonline.com भी शामिल हैं।
आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र अपना रिजल्ट मोबाइल पर SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. रिजल्ट SMS पर प्राप्त करने के लिए छात्रों को BSEB12A लिखकर 56263 पर भेजना होगा. रोल नंबर के साथ आर्ट्स स्ट्रीम का कोड लगाना न भूलें।
बीएसईबी कक्षा 12वीं के रिजल्ट कैसे चेक करें
– सबसे पहले वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
– वेबसाइट ओपन होते ही रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
– फिर बीएसईबी कक्षा 12वीं रिजल्ट पर क्लिक करें।
– एक नया टैब ओपन होगा, जहां एडमिट कार्ड, रोल नंबर, सेंटर नंबर और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भरकर सबमिट करें।
– अब रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
रिजल्ट जारी होने से पहले स्टूडेंट्स इन बातों का रखें ध्यान
– बीएसईबी कक्षा 12वीं का रिजल्ट वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और bsebbih.com पर जारी किया जाएगा।
– रिजल्ट घोषित होते ही ज्यादा ट्रैफिक होने पर वेबसाइट कुछ देर के लिए डाउन भी हो सकती है। ऐसे में छात्र धैर्य बनाए रखें और घबराएं नहीं।
– रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं।
– ऐसी संभावना है कि वेबसाइट पर जारी करने से पहले बीएसईबी अपने ट्विटर हैंडर पर रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। ऐसे में छात्र ट्विटर और ऑफिशियल वेबसाइट दोनों पर कड़ी नजर बनाए रखें।