हिंदू पंचांग का तीसरा महीना ज्येष्ठ मास की शुरुआत 27 मई से हो गई है जो 24 जून तक रहेगा। हिंदी माह में हर माह का विशेष महत्व होता है। बात करें ज्येष्ठ मास की तो इसे गर्म माह की श्रेणी में रखा जाता है। इस महीने में सूर्य अत्यंत ताकतवर होता है, इसलिए गर्मी भी भयंकर होती है। सूर्य की ज्येष्ठता के कारण इस माह को ज्येष्ठ कहा जाता है।
ज्येष्ठ माह में विशेष रुप से गंगा नदी में स्नान और सूर्यदेव एवं वरुणदेव के पूजन करने का विधान है। ज्येष्ठ के महीने में वट सावित्री व्रत, शनि जयंती, गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी और वट पूर्णिमा व्रत जैसे प्रमुख त्योहार मनाए जाते हैं। पंडित जोखन पांडेय शास्त्री के अनुसार आइए जानते हैं इस माह किस दिन कौन से व्रत एवं त्योहार मनाए जाएंगे।
27 मई- नारद जयंती
30 मई रविवार-गणेश चतुर्थी अर्थात संकष्टी चतुर्थी का व्रत
06 जून रविवार- अचला एकादशी
07 जून सोमवार-सोम प्रदोष का व्रत
08 जून- मासिक शिवरात्रि
10 जून गुरुवार- सूर्य ग्रहण, वट अमावस्या व्रत, स्नान, दान अमावस्या, शनि जयंती
20 जून रविवार- गंगा दशहरा और गायत्री जयंती
21 जून सोमवार- निर्जला एकादशी का व्रत
22 जून मंगलवार- भौम प्रदोष व्रत
24 जून गुरुवार- वट पूर्णिमा व्रत, स्नान-दान पूर्णिमा और संत कबीर जयंती