JNU : जेएनयू अकादमिक काउंसिल में ऑनलाइन परीक्षा काे मिली मंजूरी, लें पूरी जानकारी

Image result for JNU COUNCELLING STUDENT IMAGES

JNU : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में बृहस्पतिवार को अकादमिक काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ऑनलाइन परीक्षा के प्रस्ताव को पास कर दिया गया । जेएनयू प्रशासन अब शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में आकादमिक काउंसिल में पास प्रस्ताव और काउंसिल बैठक के मिनिट्स की रिपोर्ट बनाकर जमा करेगा।

अकादमिक काउंसिल की बैठक का आयोजन जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कैंपस में कुलपति प्रो. एम जगदीश कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक के माध्यम से दिसंबर सेमेस्टर के तहत ऑनलाइन परीक्षा का प्रस्ताव आया। छात्रों द्वारा दिसंबर सेमेस्टर परीक्षा के बहिष्कार कर देने के कारण विश्वविद्यालय ने छात्रों को व्हॉट्सऐप व ईमेल के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प मुहैया करवाया था। व्हॉट्सऐप व ईमेल के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा के प्रस्ताव को सभी सदस्यों ने सर्वसहमति से एक सुर में पास कर दिया। इसके तहत विश्वविद्यालय ने जो ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी, वह मान्य है।

अदालत के आदेश के तहत आयोजित बैठक से पहले विश्वविद्यालय में बोर्ड ऑफ स्ट्डीज में भी इस प्रस्ताव को पास करवाया था। इसके बाद अकादमिक काउंसिल में ले जाया गया, यहां भी ऑनलाइन परीक्षा का प्रस्ताव पास हो गया। जेनयू में फीस बढ़ोत्तरी और हॉस्टल के नए नियमों के विरोध में छात्र आन्दोलन पर चले गए थे। इस कारण उन्होंने दिसंबर में होने वाली सेमेस्टर परीक्षा का भी बहिष्कार कर दिया था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com