JNU की पूर्व छात्रा Shehla Rashid के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज, किया था ऐसा Tweet

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की पूर्व छात्रा और कश्मीरी अलगाववादी समर्थक शेहला रशीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि उसने भारतीय सेना को लेकर Tweet के जरिये भ्रामक और गलत जानकारियां प्रसारित की थी।

फैलाई थी ऐसी अफवाहें

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद सशस्त्र बलों द्वारा आम लोगों को प्रताड़ित करने और उनके घरों में तोड़फोड़ किए जाने की अफवाह भी फैलाई थी। सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने इस Tweet की शिकायत दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से की थी, जिसकी जांच विशेष प्रकोष्ठ को सौंप दी गई थी। कानूनी राय लेने के बाद पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज किया है।

शेहला पर हैं ये आरोप

शेहला रशीद ने 17 अगस्त को एक के बाद एक कई Tweet कर आरोप लगाया था कि जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल के जवान लोगों के घरों में घुसे और तोड़फोड़ की। जवानों ने शोपियां में चार लोगों को सैन्य शिविर में बुलाकर प्रताड़ित भी किया। उसने आरोप लगाए थे कि सेना के जवान रात में लोगों के घरों में घुसकर लड़कों को उठा रहे हैं। इस Tweet को सेना ने तत्काल खारिज करते हुए इसे बेबुनियाद करार दिया था।

जांच में पाया दोषी

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में प्राथमिक तौर पर दोषी पाए जाने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए राजद्रोह के तहत रशीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पहले भी कर चुकी है ऐसा

दरअसल रशीद का यह पहला Tweet नहीं है। इसके पहले भी शेहला कई बार फर्जी और विवादित Tweet कर चुकी है। वर्ष 2018 में शेहला ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ भी फर्जी Tweet किया था। शेहला ने एक बार फर्जी दावे में कहा था कि सेना के जवान फर्श पर राशन फैलाकर उसमें तेल मिला रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com