झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2021 के रिजल्ट में इस बार कोई भी विद्यार्थी टॉपर नहीं होगा। न तो झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से टॉपरों की सूची जारी की जाएगी और न ही दूसरे माध्यम से टॉपर निकाले जाएंगे। जैक की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि इस बार टॉपरों की सूची जारी नहीं होगी। मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा इस बार नहीं ली गई है, ऐसे में छात्र-छात्राएं पिछली कक्षा के अंक के आधार पर प्रमोट किए जा रहे हैं, ऐसे में टॉपर लिस्ट जारी करना सही नहीं होगा।
जैक मैट्रिक और इंटरमीडिएट के तीनों संकायों का रिजल्ट तो जारी करेगा, लेकिन वह कुछ खास तरह की ही सूचनाएं देगा। मसलन सिर्फ कितने परीक्षार्थी शामिल हुए, कितने उत्तीर्ण हुए, कितने फेल, कितनों का रिजल्ट फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन आया। जैक की ओर से पूरे रिजल्ट की दी जाने वाली सीडी भी इस बार जारी नहीं हो सकेगी। इसके माध्यम से जिन छात्र-छात्राओं को सबसे ज्यादा अंक आते थे, उन्हें औपचारिक रूप से टॉपर माना जाता था। इसी आधार पर राज्य और जिला का टॉप-10 भी तैयार किया जाता था। रिजल्ट निकलने के बाद आवश्यकता पड़ने पर छात्र-छात्राएं स्कूटनी भी कराते थे। इस कारण इसमें कभी-कभी बदलाव भी होता था। इसके बाद जैक टॉपर लिस्ट जारी करता था, लेकिन इस बार ऐसी प्रक्रिया अपनाने से जैक इनकार कर रहा है।
नहीं मिल सकती है प्रोत्साहन राशि
मैट्रिक और इंटरमीडिएट का टॉपर लिस्ट नहीं जारी होने की वजह से 2021 में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि पुरस्कार से छात्र-छात्राओं को वंचित रहना पड़ सकता है। राज्य सरकार ने 2020 से ही इसकी शुरुआत की थी। इसमें मैट्रिक के पहले टॉपर को एक लाख, दूसरे टॉपर को 75 हजार और तीसरे टॉपर को 50 हजार की राशि दी गई थी। वहीं, इंटरमीडिएट के तीनों संकायों में अलग-अलग फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड टॉपर्स को तीन लाख, दो लाख और एक लाख की राशि दी गई थी। यह सिर्फ झारखंड बोर्ड के छात्र-छात्राओं के लिए ही नहीं,
आईसीएसई बोर्ड के वैसे छात्र-छात्राएं, जो झारखंड में स्टेट टॉपर थे, उन्हें भी राशि देकर सम्मानित किया गया था। अब इस बार बोर्ड द्वारा टॉपर की लिस्ट नहीं जारी करने की स्थिति में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल सकेगी।
जैक इस माह के अंत तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करेगा। जब परीक्षा ही नहीं हुई है तो टॉपर का चयन कैसे करेंगे, इसलिए जैक की ओर से टॉपर लिस्ट जारी नहीं होगी। एक तरह से कहें तो मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं प्रमोट हो रहे हैं।– अरविंद प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, जैक
शिक्षा मंत्री ने दी थी ऑल्टो कार
– झारखंड एकेडमिक काउंसिल के मैट्रिक और इंटरमीडिएट की पिछली परीक्षा के ओवरऑल स्टेट टॉपर को शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने अपनी ओर से ऑल्टो कार भेंट की थी। वहीं, बोकारो जिले के मैट्रिक-इंटर टॉपर को मोटरसाइकिल और उनके डुमरी विधानसभा क्षेत्र के 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिल दी थी। 2020 में रिजल्ट जारी करने के दौरान उन्होंने घोषणा की थी और सितंबर में इसका वितरण किया था।