Jabalpur News: कोरोना मरीजों के लिए स्कूल बस को एंबुलेंस में किया तब्दील

जबलपुर:कोरोना महामारी में मरीजों के अस्पताल पहुंचने के लिए एंबुलेंस की दिक्कत हो रही है। ऐसे में ब्रिटिश फोर्ड फाउंडेशन के अनुराग सोनी ने स्कूल बस को ही मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से एंबुलेंस में तब्दील कर दिया है। ये एंबुलेंस ग़रीब एवं पीड़ित मानवता के लिए नि शुल्क उपलब्ध होगी। ब्रिटिश स्कूल बस स्टैंड में सेवा भारती महाकोशल प्रांत एवं ब्रिटिश फ़ोर्ड फ़ाउंडेशन द्वारा नि शुल्क एंबुलेंस सुविधा आज शुरू की गई।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक प्रशांत सिंह, सह प्रांत संघचालक डॉ प्रदीप दुबे, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष सीए अखिलेश जैन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख विनोद दिनेश्वर, विभाग प्रचारक राघवेंद्र शर्मा, सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री महेश सोनी के द्वारा एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई गई और लोगों के लिए समर्पित किया गया। अनुराग सोनी ने बताया कि यह एंबुलेंस किसी भी मरीज़ को अस्पताल तक परिजनों के साथ छोड़कर आएगी एवं परिजनों को घर तक भी छोड़ेगी। इससे पहले भी अनुराग सोनी द्वारा लगातार कोरोना मरीज़ों की मदद की जा रही है। पिछले साल 38 लाख की एवं इस वर्ष 42 लाख की किताब में निःशुल्क विद्यार्थियों को दान कर दी । लोगों को मास्क सैनिटाइजर और भाप लेने की मशीन दान की जा रही है।

सब्जी व्यापारियों को कोरोना सुरक्षा किट का किया वितरण: गढ़ा व्यापारी संघ के साथ पुलिस ने सब्जी व्यापारियों को कोरोना सुरक्षा किट का वितरण किया। थाना प्रभारी राकेश तिवारी के साथ सब्जी व्यापारियों की बैठक हुई। इसके पश्चात व्यापारी संघ ने सब्जी के ठेले लगाने वालों को कोरोना किट मास्क ,हैंड ग्लव्स, कैप का वितरण किया। राजेश प्रिंसी व भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष अजय तिवारी,राम कुमार चौधरी ने अपने अपने वक्तव्य में कहा कि ऐसे माहौल में भाजपा संगठन हर वर्ग के साथ खड़ा है। इस दौरान नगर उपाध्यक्ष अजय तिवारी मंडल महामंत्री राम कुमार चौधरी भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ राजेश प्रिंसी, बसंत जैन ,गुड्डू धनपति, दिनेश गट्टे, मदन कोष्ठा, निर्मल चंद जैन, पवन जैन आदि मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com