Jabalpur News: स्मार्ट रोड निर्माण पर फिर लगा कोरोना का ग्रहण

जबलपुर: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाई जा रही रांझी- घमापुर स्मार्ट रोड निर्माण पर एक बार फिर कोरोना का ग्रहण लग गया है। पिछले करीब 4 साल से बन रही रोड का जल्द निर्माण जून माह के पहले पूरा करने के लिए निगमायुक्त संदीप जीआर के निर्देश पर काम में तेजी आई ही थी कि कोरोना के चलते निर्माण कार्य फिर धीमा हो गया है। कोविड 19 कि गाइडलाइन के तहत निर्माण कार्य मे सावधानी बरती जा रही है। निर्माण सामग्री भी समय पर नही पहुंच रही। जबकि रोड निर्माण में बाधक अतिक्रमण और बिजली के पोल की शिप्टिंग का काम भी अटक गया है।इस रोड से रोजाना 50 हजार लोग आवागमन करते है।

शीतलामाई से बढ़ी आगे: निगमायुक्त के निर्देश पर पिछले दो साल से शीतलामाई मंदिर के पास अटकी रोड का काम तेज होने से बाई का बगीचा तक बन गई है। लेकिन अब पुनः काम धीमा हो गया है ।

बिजली के पोल बने बाधक: घमापुर से रांझी तक करीब नौ किमी की स्मार्ट रोड में पांच किमी रोड बनाई जा चुकी है। शेष चार किमी रोड निर्माण में बिजली के पोल बाधक बने हुए हैं, जिन्हें हटाने का काम जारी है। काम की रफ्तार इतनी सुस्त है 250 में से 160 पोल ही हटाए गए हैं। कई जगह तो बिना पोल हटाए ही रोड बना दी गई है। पोल शिफ्टिंग और स्मार्ट रोड का काम पूरा होने में अभी तकरीबन चार से पांच माह और लगेंगे।

अधूरी सड़क की ऐसी है चाल:

– 2018 को घमापुर से रांझी तक बनने वाली स्मार्ट रोड का हुआ था भूमिपूजन।

– 5 किमी रांझी से गोकलपुर और चुंगीचौकी से शीतलामाई तक तक बनी रोड।

– 250 बिजली पोल शिफ्ट करना है अभी तक 160 ही हटाए गए।

– 2019 में पूरा होना था प्रोजेक्ट

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com