जिला बार, जबलपुर की पहल के बाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, जबलपुर ने भी मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित कराने की दिशा में गंभीरता बरती है। हाई कोर्ट बार अध्यक्ष रमन पटेल व सचिव मनीष तिवारी ने सभी अधिवक्ताओं से अपील की है कि वे हाई कोर्ट परिसर में मास्क अवश्य लगाएं। मास्क से पूरा मुंह ढंकें। बार-बार मास्क नीचे करके खतरा मोल न लें। मास्क साफ-सुथरा होना चाहिए। हाथ भी सैनिटाइज करने की पुरानी आदत को बरकरार रखें। समय के साथ सैनिटाइजर का उपयोग बंद या कम हो गया है। इससे खतरा हो सकता है। एक-दूसरे से निर्धारित दूरी भी बनाकर रखें। ऐसा न करने से संक्रमण का खतरा हो सकता है।
खांसते-छींकते समय मुंह पर रूमाल अवश्य रखें : हाई कोर्ट बार के सिल्वर जुबली सभागार के अधिक भीड़ न लगाएं। खांसते-छींकते समय मुंह पर रूमाल अवश्य रखें। परिसर में कोई भी संदिग्ध नजर आते ही अविलंब सूचित करें। ऐसा करके स्वयं और अन्य वकीलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। जिला अदालत के वकीलों ने जिला बार के फरमान को गंभीरता से लेकर मास्क की अनिवार्यता का पालन शुरू कर दिया है। वहां जुर्माने की व्यवस्था तक दी गई है। इसके लिए पदाधिकारी सक्रिय हो गए हैं। पक्षकारों को हिदायत दी जा रही है कि वे मास्क लगाए बिना प्रवेश न करें। पुलिस कर्मी भी गेटों पर खड़े होकर चेकिंग में जुटे हैं। इससे पूर्व भी इसी तरह गंभीरता बरती गई थी। इसके अच्छे परिणाम सामने आए थे। अधिवक्ताओं की ओर से गंभीरता बरते जाने से उन्हीं की सुरक्षा होगी। जरा सी लापरवाही कोरोना के दूसरे हमले का शिकार बना सकती है।