जबलपुर: पनागर थाना क्षेत्र में शराब पी रहे दो युवक को टार्च की रोशनी पड़ने से नाराज होकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि छत्तरपुर कैलाश कुम्हार (25) बुधवार की देर रात अपने घर से टार्च लेकर खेत जाने के लिए निकला था। जैसे ही वह बरगद के पेड़ के पास पहुंचा, तो वहां आवाज सुनकर उसने पेड़ में टार्च की रोशनी मारी, जहां गांव के विशाल प्रजापति और बंटी प्रजापति शराब पी रहे थे। टार्च से रोशनी मारने की बात पर दोनों नाराज होकर गालीगलौज करने लगे। जब कैलाश ने विरोध किया, तो दोनों ने लाठी और चाकू से उसपर हमला कर दिया। हमले में उसके हाथ, पैर में चोटें आई हैं। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराते हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
बीच बचाव करने गए व्यक्ति पर हमला : पनागर थाना क्षेत्र में देवरीकला निवासी सुंदरलाल कोल (70) ने शिकायत दर्ज कराई कि बुधवार की देर रात क्षेत्र में रहने वाले दीपक कुशवाहा और देवेंद्र कुशवाहा के बीच मकान बनाने का सामान ऑटो से सड़क किनारे डालने की बात पर विवाद हो रहा था। विवाद देखकर सुंदरलाल उन्हें समझाते हुए बीच बचाव करने गया, जहां देवेंद्र कुशवाहा ने जातिगत रूप से अपमानित करते हुए गालीगलौज करने लगा। उसने विरोध किया तो देवेंद्र घर से एक फावड़ा लेकर आया और हाथ पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
चिकन दुकान संचालक ने किया हमला : लार्डगंज थाना क्षेत्र में रानीताल करबला के पास रहने वाले निशांत रैकवार अपने साथी मदन बर्मन और कार्तिक रैकवार के साथ गुटखा लेकर घर जा रहा था। रास्ते में रमेश चिकन वाले की दुकान में रुककर अपने साथी के साथ चिकन खाया और पैक करवाकर पूरे रुपये रमेश को दिए। रमेश ने कहा कि 20 रुपये कम हैं और रुपये चाहिए। जब निशांत ने रमेश से कहा कि पूरे रुपये दिए हैं तो उसने अभद्रता करना शुरू कर दिया और रमेश ने विवाद करते हुए दुकान से बका निकालकर निशांत पर हमला कर दिया। हमले में उसके पैर और जांघ में चोटें आई हैं। विवाद में निशांत के साथी मदन और कार्तिक ने बीच बचाव किया और उसे उठाकर दूर ले गए। पुलिस ने मामला कायम कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।