अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जुलाई के महीने में 12 कंपनियां अपना IPO ला सकती हैं। कोरोना की दूसरी लहर से ऊबर रहे शेयर बाजार और निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। कैलेंडर वर्ष के पहले 6 महीने में भारतीय कंपनियों ने IPO के जरिए 40 हजार करोड़ रुपये जुटाए। वहीं, 2020 के अंतिम 6 महीने में महज 20 हजार करोड़ रुपये इकट्ठा हुए थे। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी कंपनियां इस महीने अपना IPO ला सकती हैं।
Zomato IPO – देश की जानी-मानी फूड डिलेवरी कंपनी Zomato अपना आईपीओ इस महीने ला सकती है। कंपनी कंपनी को बस सेबी की तरफ से हरी झंडी के मिलने का इंतजार है। info Edge India LTD अपना 750 करोड़ रुपये का शेयर इस IPO के दौरान बेचेंगे।
Shriram Properties IPO – कंपनी जुलाई के दौरान 800 करोड़ रुयपे का IPO ला सकती है। जिसमें 250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 550 करोड़ रुपये OFS (offer For Sale) होगा।
Seven Island Shipping IPO- इस कंपनी की शुरुआत 2003 में की गई थी। कंपनी पिछले 18 सालों से काम कर रही है। कंपनी को अप्रैल की शुरुआत में SEBI की तरफ से अप्रूवल मिल गया था। यह कंपनी 400 करोड़ रुपये का न्यू इश्यू और 200 करोड़ का OFS शामिल होगा।
Arohan Financial Services IPO- कोलकाता केन्द्रित यह कंपनी भी इसी महीने अपना IPO ला सकती है। इकोनाॅमिक्स टाइम्स के अनुसार कंपनी 1800 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू ला सकती है।
AMI Organic IPO- मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार यह केमिकल कंपनी जुलाई में IPO लाएगी। कंपनी 6.06 बिलियन शेयर बेचने की तैयारी है।
GR Infraprojects IPO- कंपनी 7 जुलाई को अपना आईपीओ लाएगी। यह एक रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी है जोकि राजस्थान में काम करती है। कंपनी 963 करोड़ रुपये का IPO ला रही है।
Utkarsha Small Finance Bank IPO- कंपनी इसी महीने अपना आईपीओ ला सकती है। जिसमें 600 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 750 करोड़ रुपये का इक्विटी शेयर शामिल होगा।
Clean Science Technology- केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी करीब 1400 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए इकट्ठा करना चाहती है।
Vijya Diagnostics Centre IPO- हैदराबाद केन्द्रित यह कंपनी 2000 करोड़ रुपये का IPO लाने की तैयारी में है। कंपनी का 35 हिस्सेदारी के शेयर होल्डर के द्वारा बेची जाएगी।
Nuvoco Vistas Corp IPO – यह एक सीमेंट कंपनी है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 5000 करोड़ रुपये का IPO लाएगी।
Aadhar Housings Finance IPO- कंपनी जुलाई में 7300 करोड़ रुपये का IPO ला सकती है। जिसमें 1500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 5800 OFS होगा।