21 अप्रैल को KKR के खिलाफ ४ विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज़ कर गुजरात लायंस की टीम आज शाम 4 बजे से राजकोट के मैदान पर किंग्स इलेवन से भिड़ेगी. पंजाब की टीम MI के खिलाफ अपने होमग्राउंड इंदौर के होल्कर स्टेडियम में हार गयी थी. अपने पिछले मुकाबले में GL की तरफ से कप्तान सुरेश रैना ने शानदार 84 रन की नाबाद पारी खेली थी.
ये गुजरात की 6 मुकाबलों में दूसरी जीत है. GL अपने इस जीत के फॉर्म को बरक़रार रखना चाहेगी. वही पंजाब की बात करे तो उनकी स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है. पंजाब अपने पिछले 4 मुकाबले लगातार हारी है. पिछला मुकाबला तो पंजाब ने अपने होमग्राउंड इंदौर पर हारा था.
जहाँ पंजाब की टीम अब तक अजय थी इसी मैदान पर पंजाब की टीम ने RPS और RCB को लगातार मुकाबलों में पटखनी देकर आईपीएल 10 में शानदार शुरुवात की थी. लेकिन टीम इसके बाद अपने सभी मुकाबले हारी है और अब एक जीत की तलाश में है. ताकि वापस जीत की पटरी पर लौट सके.