हरभजन सिंह ने मैच में जैसे ही पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ को बोल्ड किया उनके नाम टी-20 में 200 विकेट दर्ज हो गए। वह टी-20 में 200 विकेट हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन यह कारनामा कर चुके हैं। आईपीएल-10 में केरन पोलार्ड अब तक 7 कैच लपक चुके हैं। वह इस सीजन सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ियों की सूची में मनीष पांडे के साथ पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। पांडे ने भी इस सीजन 7 कैच लिए हैं।
पुणे ने इस सीजन लगातार तीसरी जीत हासिल की। पिछले सीजन में भी पुणे ने लगातार तीन मैचों में जीत हासिल की थी। यह लगातार जीत का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
रोहित शर्मा ने पुणे के खिलाफ सोमवार को 58 रन की पारी खेली। यह 13 आईपीएल में 13वीं बार हुआ है जब रोहित शर्मा ने 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली इस मामले में उनसे आगे हैं। जिन मैचों में विराट 50 से ज्यादा रन बनाए उनमें से 15 बार उनकी टीम आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है।
मुंबई को पुणे से महज 3 रन से हार मिली। यह मुंबई की रनों के लिहाज से आईपीएल में वानखेड़े स्टेडियम में मिली दूसरी सबसे छोटी हार है। इससे पहले मुंबई को साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 1 रन से इसी मैदान पर मात दी थी।
आईपीएल 2017 में खेले गए 8 मैचों में मुंबई को दूसरी हार मिली। इसमें सबसे खास बात यह है कि दोनों ही बार मुंबई को मात देने वाली टीम पुणे ही है।