IndVsAus Live: ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत, 1 विकेट गिरा

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से 50 रन पूरे कर लिए।
ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत, 1 विकेट गिरा
इस बीच उसने मेट रेनशॉ का विकेट भी गंवाया, जो उमेश यादव की गेंद पर बोल्ड हुए। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 50 रन बना लिया था। क्रीज पर वॉर्नर (22) और स्टीव स्मिथ (23) मौजूद हैं। 
भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। कोहली के जगह कुलदीप यादव को डेब्यू का मौका मिला है। साथ ही भुवनेश्वर को इशांत शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया है।

LIVE SCORE

धर्मशाला भारत का 27वां टेस्ट वेन्यू होगा। इस सीरीज में भारत को पहले भी पुणे और रांची दो नए टेस्ट वेन्यू मिल चुके है। वनडे के लिहाज से टीम इंडिया के लिए लकी रहा यह मैदान टेस्ट में कैसा रहता है, यह तो वक्त ही बताएगा। 12 टेस्ट और 4,500 ओवर के बाद यह भारत के लिए इस सीजन का अंतिम टेस्ट है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com