Indore RTO News। शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 630 वाहन चालकों के लाइसेंस क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में आए हुए हैं। इनमें से 390 लाइसेंस को तीन माह के लिए निलंबित किया है। इन वाहन चालकों ने सबसे अधिक 90 प्रतिशत से अधिक चालकों ने रेड लाइट का उल्लंघन किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय-समय पर इस तरह के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस और जानकारी भेजी जाती है। इसके बाद आरटीओ इन्हें एक पक्ष रखने का मौका देता है। जवाब से संतुष्ट नहीं होकर इन्हें निलंबित कर दिया जाता है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ऐसे 630 लाइसेंस की जानकारी पुलिस द्वारा भेजी गई थी। इसमें से 390 लाइसेंस निलंबित किए गए है। यह वाहन चालक कई बार नियमों का उल्लघंन कर चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि लोग शहर के प्रमुख चौराहों पर लगे आरएलवीडी कैमरों को नजर अंदाज कर देते हैं लेकिन उनके चालान बना दिए जाते हैं। लगातार ऐसे उल्लघंन करने वालों के लाइसेंस हम आरटीओ भेजते हैं। गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिस से लगातार ऐसे लाइसेंस आते रहते हैं, जिसे निरस्त किया जाता है। बीते साल के शुरुआती 10 माह में 3416 लोग ऐसे थे, जो नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए हैं। इनके लाइसेंस जब्त कर ट्रैफिक पुलिस ने हमें भेज दिए थे। अब ऐसे लोगों को नियमानुसार पक्ष रखने के लिए एक मौका दिया जाता है, जिसके लिए उन्हें नोटिस दिया जा रहा है। जवाब के आधार पर इनके लाइसेंस तीन माह से लेकर छह माह तक के लिए निरस्त किए जाएंगे।